संबंधित खबरें
यमन में ऐसे दी जाती है फांसी की सजा, पूरा प्रोसेस जान थर-थर कांपने लगेंगे आप, क्या भारतीय नर्स को मिलेगी राहत?
'T से आतंकवाद होता है, टैंगो नहीं…' उछल रहे पाकिस्तानी नेता के भारत ने काटे पर, मिनटों में याद दिला दी पड़ोसी को उसकी औकात
'अपने हितों की रक्षा करेंगे…' तिब्बत में भारत ने लगाई चीन की क्लास, ड्रैगन के 'मेगा प्रोजेक्ट' पर गिर सकती है गाज!
यहां शादी के बाद 3 दिनों तक नहीं जा सकते टॉयलेट, वजह जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे
ये गांव है जन्नत सा खूबसूरत, एक बार गए तो नहीं करेगा वापस आने का मन, फिर भी परेशान हैं यहां के लोग, जानें क्यों?
'गोरी लड़कियों' को फंसा कर घिनौने कांड कर रहे पाकिस्तानी, रूह कंपा देंगी गंदी हरकतें, मुंह दिखाने लायक नहीं रहे प्रधानमंत्री
India News (इंडिया न्यूज), Houthis Missile Attack On Israel : कई मोर्चों पर एक साथ जंग लड़ रहे इजरायल के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। पहले गाजा फिर लेबनान और उसके बाद ईरान के साथ हुए संघर्ष में इजरायल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। IDF मौत बनकर अपने दुश्मनों पर बरस रही हैं। लेकिन ताजा खबर के मुताबिक रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जान खतरें में पड़ गई थी। यमन के हूती विद्रोहियों ने करीब 2200 किलोमीटर दूर सेंट्रल इज़रायल पर बैलिस्टिक हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला कर दिया था। हूती प्रवक्ता याह्या सारी के मुताबिक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से सेंट्रल इज़रायल में एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को निशाना बनाया गया है। याह्या सारी ने बताया कि मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य पर हमला किया है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि मिसाइल का टारगेट कहां पर था और क्या था।
याह्या सारी ने आगे कहा कि जब तक गाजा पर इजरायल का हमला रुक नहीं जाता और घेराबंदी नहीं हटा ली जाती है, तब तक हूती विद्रोहियों की तरफ से और भी ज्यादा मिसाइल और ड्रोन
हमले किए जाएंगे।
हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल हमले को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इज़रायली पब्लिक ब्रॉडकास्टर KAN ने पहले बताया था कि यमन से लॉन्च की गई एक मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा रोक दिया गया था. इजरायली सेना ने भी दावा किया कि उसने यमन से लॉन्च की गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया। वहीं हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि मिसाइल ने अपना लक्ष्य हासिल किया है। इसके अलावा यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदीदाह के पास के निवासियों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने उत्तर की ओर तेजी से बढ़ते एक बड़े रॉकेट को देखा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने एक बयान में कहा कि मिसाइल के कारण मध्य इजरायल के कई शहरों में सायरन बजने लगे। जानकारी के मुताबिक मिसाइल या इंटरसेप्टर के टुकड़े यरूशलम के निकट जुर हदस्साह नामक समुदाय के एक किंडरगार्टन के खेल के मैदान में गिरे, जिससे कुछ नुकसान हुआ है। फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वेस्ट बैंक के हेब्रोन शहर के पास हलहुल में भी इस मिसाइल के कुछ टुकड़े गिरे। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
जानकारी के लिए बता दें कि यमन के हूती विद्रोही नवंबर 2023 से ही इजरायल पर रॉकेट और ड्रोन हमले शुरू किए हैं। इसके पीछे की वजह गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई को बताया गया है। इसके अलावा लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाया जा रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.