संबंधित खबरें
Trump के तुगलकी फरमान के बाद अमेरिका से खदेड़े जाएंगे लाखों भारतीय, क्या PM Modi से खास दोस्ती आएगी काम?
'मैं होता तो युद्ध होता ही नहीं…' रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप ने दे डाली Putin को चेतावनी, अगर नहीं मानी बात तो…
Trump-Musk मिलकर खा जाएंगे 23 लाख अमेरिकियों की नौकरी, चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था ये ऐलान, रातों-रात सड़क पर आ जाएंगे लाखों लोग
उस 'खौफनाक रात' की जिम्मेदारी लेते हुए इजरायली आर्मी चीफ ने दिया इस्तीफा, सुनकर Netanyahu के पैरों तले खिसक गई जमीन
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही UN पहुंचा ये देश, कर दी अमेरिकन प्रेसिडेंट की शिकायत, अब क्या करेगा अमेरिका?
दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएगा रूह, कुछ ही समय में लग गई लाशों की ढेर
India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Wagner Rebel: एक साल से ज्यादा समय से यूक्रेन (Ukraine) से युद्ध में उलझे रूस के सामने आई एक और नई मुसीबत है। बता दें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) को अपने ही घर में एक बड़ा धोखा मिला है। यूक्रेन से जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ रूस में विद्रोह छिड़ गया है। ये नई मुसीबत रूस की प्राइवेट फौज (Wagner Private Militia) ने खड़ी की है। भाड़े के सैनिकों की सबसे बड़ी रूसी प्राइवेट आर्मी वैगनर है, जिसे पुतिन ने ही खड़ा किया और उसे ट्रेनिंग दी, उसी फौज ने एक हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा करते हुए जंग का ऐलान किया है। ये प्राइवेट फौज अब रूस के सेना मुख्यालय की तरफ बढ़ रही हैं। वही वैगनर प्राइवेट आर्मी है, जो कभी पुतिन के साथ थी, लेकिन आज वही पुतिन के खिलाफ जंग के मैदान में है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वैगनर आर्मी को सड़क पर देख क्रेमलिन के आसपास भारी संख्या में सैन्य गाड़ियों को तैनात कर दिया गया है।
प्रिगोझिन के तौर-तरीके ने वर्षों तक रूस की पारंपरिक सेना के साथ तनाव बनाए रखा लेकिन हाल के महीनों में झगड़ा गहरा हो गया। प्रिगोझिन ने रूसी सेना के शीर्ष जनरलों पर उनके लड़ाकों को गोला-बारूद और अन्य आपूर्ति से वंचित करके उन्हें मरने के लिए छोड़ने का आरोप लगाया। इन आरोपों के साथ प्रिगोझिन ने सार्वजनिक अभियान भी चलाया। वैगनर लड़ाकों के दर्जनों शवों के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया। यूक्रेन के बखमुत पर रूस का कब्जा कराने के लिए हुई लड़ाई में वैगनर के सैकड़ों लड़ाकों की जानें गईं।
आपको बता दें कि प्रिगोझिन और सैन्य शीर्ष अधिकारियों के बीच लंबे समय से चल रहा गतिरोध चल रहा था, जो बीते कुछ समय में अपने चरम पर पहुंचा। रिपोर्ट्स के अनुसार, वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने बीते हफ्ते कहा था कि उनके लोग यूक्रेन से रूस की सीमा पार कर गए थे और रूसी सेना के खिलाफ “हर हद तक” जाने के लिए तैयार हैं। प्रिगोझिन ने कहा कि वह और उनके लोग उनके रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को नष्ट कर देंगे। प्रिगोझिन इसे सैन्य तख्तापलट नहीं है, बल्कि न्याय का मार्च बता रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.