संबंधित खबरें
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Wagner Rebel: एक साल से ज्यादा समय से यूक्रेन (Ukraine) से युद्ध में उलझे रूस के सामने आई एक और नई मुसीबत है। बता दें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) को अपने ही घर में एक बड़ा धोखा मिला है। यूक्रेन से जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ रूस में विद्रोह छिड़ गया है। ये नई मुसीबत रूस की प्राइवेट फौज (Wagner Private Militia) ने खड़ी की है। भाड़े के सैनिकों की सबसे बड़ी रूसी प्राइवेट आर्मी वैगनर है, जिसे पुतिन ने ही खड़ा किया और उसे ट्रेनिंग दी, उसी फौज ने एक हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा करते हुए जंग का ऐलान किया है। ये प्राइवेट फौज अब रूस के सेना मुख्यालय की तरफ बढ़ रही हैं। वही वैगनर प्राइवेट आर्मी है, जो कभी पुतिन के साथ थी, लेकिन आज वही पुतिन के खिलाफ जंग के मैदान में है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वैगनर आर्मी को सड़क पर देख क्रेमलिन के आसपास भारी संख्या में सैन्य गाड़ियों को तैनात कर दिया गया है।
प्रिगोझिन के तौर-तरीके ने वर्षों तक रूस की पारंपरिक सेना के साथ तनाव बनाए रखा लेकिन हाल के महीनों में झगड़ा गहरा हो गया। प्रिगोझिन ने रूसी सेना के शीर्ष जनरलों पर उनके लड़ाकों को गोला-बारूद और अन्य आपूर्ति से वंचित करके उन्हें मरने के लिए छोड़ने का आरोप लगाया। इन आरोपों के साथ प्रिगोझिन ने सार्वजनिक अभियान भी चलाया। वैगनर लड़ाकों के दर्जनों शवों के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया। यूक्रेन के बखमुत पर रूस का कब्जा कराने के लिए हुई लड़ाई में वैगनर के सैकड़ों लड़ाकों की जानें गईं।
आपको बता दें कि प्रिगोझिन और सैन्य शीर्ष अधिकारियों के बीच लंबे समय से चल रहा गतिरोध चल रहा था, जो बीते कुछ समय में अपने चरम पर पहुंचा। रिपोर्ट्स के अनुसार, वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने बीते हफ्ते कहा था कि उनके लोग यूक्रेन से रूस की सीमा पार कर गए थे और रूसी सेना के खिलाफ “हर हद तक” जाने के लिए तैयार हैं। प्रिगोझिन ने कहा कि वह और उनके लोग उनके रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को नष्ट कर देंगे। प्रिगोझिन इसे सैन्य तख्तापलट नहीं है, बल्कि न्याय का मार्च बता रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.