होम / विदेश / Sheikh Hasina को तबाह करने वाले होंगे मालामाल? यूनुस सरकार ने किया ऐसा ऐलान खुशी से झूम उठे मुसलमान

Sheikh Hasina को तबाह करने वाले होंगे मालामाल? यूनुस सरकार ने किया ऐसा ऐलान खुशी से झूम उठे मुसलमान

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 7, 2025, 2:21 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Sheikh Hasina को तबाह करने वाले होंगे मालामाल? यूनुस सरकार ने किया ऐसा ऐलान खुशी से झूम उठे मुसलमान

Bangladesh

India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh:बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण सलाहकार नाहिद इस्लाम ने घोषणा की कि शेख हसीना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में मारे गए और घायल हुए लोगों को बांग्लादेश सरकार 637 करोड़ टका देगी। अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक शहीद के परिवार को 30 लाख टका देगी और घायलों को 1 लाख टका से लेकर 5 लाख टका तक की राशि दी जाएगी।

232.6 करोड़ टका चालू वित्त वर्ष के बजट से आएंगे और शेष राशि जुलाई में 2025-26 वित्तीय वर्ष के बजट से आवंटित की जाएगी। नाहिद इस्लाम ने कहा कि प्रत्येक शहीद के परिवार को जनवरी से 10 लाख टका का बचत प्रमाणपत्र मिलेगा, जबकि शेष 20 लाख टका जुलाई में बचत प्रमाणपत्र के रूप में दिए जाएंगे। नकद भुगतान के अलावा सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगी।

मिलने वाली राशि में से 232.6 करोड़ टका इस वित्तीय वर्ष के बजट से दिए जाएंगे और शेष राशि जुलाई में 2025-26 वित्तीय वर्ष के बजट से आवंटित की जाएगी। नाहिद इस्लाम ने बताया कि प्रत्येक शहीद के परिवार को जनवरी से 10 लाख टका मिलना शुरू हो जाएगा, जबकि शेष 20 लाख टका जुलाई में दिए जाएंगे। नकद भुगतान के अलावा सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगी। आपको बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी मुक्ति मंत्रालय को सौंपी गई है, जो जुलाई में हुए सामूहिक उत्पात के मामलों को देख रहा है।

कितने लोगों की हुई मौत?

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों को हसीना प्रशासन ने बलपूर्वक कुचलने की कोशिश की। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के अनुसार, 16 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक इन विरोध प्रदर्शनों में 650 लोगों की मौत हुई। जबकि एक साक्षात्कार में गृह मामलों के सलाहकार एम सखावत हुसैन ने अनुमान लगाया कि मरने वालों की संख्या एक हजार के करीब हो सकती है।

हर दिन निकाला जाता है लाखों की तादाद में सोना, दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह जहां सिर्फ हर ओर दिखाई देता है गोल्ड ही गोल्ड

HMPV से 100 गुना खतरनाक वायरस फैला, हुई पहली मौत…कोरोना के बाद फिर से तबाही की दस्तक

Tags:

BangladeshSheikh Hasina

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT