संबंधित खबरें
डोनाल्ड ट्रंप के इन 10 बड़े फैसलों से चौंक गए दुनिया भर के देश, चीन से लेकर मैक्सिको तक हर तरफ मचा हंगामा
ट्रंप ने 2 बाइबल पर हाथ रखकर क्यों ली शपथ, पीछे का रहस्य जान उड़ जाएंगे होश, हर तरफ हो रही है चर्चा
अमेरिका से ट्रांसजेंडर्स का खात्मा करेंगे ट्रंप? शपथ लेते ही कर दिया ऐसा ऐलान, सदमे में आए थर्ड जेंडर
PM Modi ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, कहा- साथ मिलकर…
ट्रंप के स्पीच के बाद क्यों थरथरा गए दुनिया भर के देश, जानें दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति ने अपने पहले भाषण में क्या-क्या कहा ?
होने वाला है कुछ बड़ा,राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने कर दिया खेला, मेक्सिको सीमा पर किया आपातकाल का एलान
India News (इंडिया न्यूज), Zakir Naik In Pakistan: भारत के मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक ने पाकिस्तान की धरती से इजरायल के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान में राजकीय अतिथि के तौर पर पहुंचा जाकिर नाइक ने मुसलमानों को भड़काना शुरू कर दिया है। इस बार उसके निशाने पर भारत नहीं बल्कि इजरायल है। जाकिर नाइक ने इजरायल के खिलाफ जिहाद की वकालत की है। इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने ये नफरत फैलाने वाली बातें पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के एक कार्यक्रम में कहीं। जाकिर नाइक ने कार्यक्रम में बोलते हुए मुसलमानों को भड़काया। इस दौरान उसने कहा कि जब तक आखिरी यहूदी को नहीं हटा दिया जाता, तब तक इजरायल के खिलाफ जिहाद जारी रहना चाहिए। जाकिर नाइक ने यरुशलम में अल अक्सा मस्जिद का भी जिक्र किया और इसे इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थान बताया।
बता दें कि, गाजा पर बोलते हुए जाकिर नाइक ने कहा कि मेरे हिसाब से आज गाजा में मुसलमान जो कुछ भी कर रहे हैं, वो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। वो दुनिया में इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थान अल अक्सा की रक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा नाइक ने कहा कि गाजा के मुसलमानों के लिए इजरायल के खिलाफ जिहाद में शामिल होना अनिवार्य है। उसने मुसलमानों को भड़काया और उनसे कहा कि जब तक इजरायल से आखिरी यहूदी नहीं निकल जाता, तब तक जिहाद जारी रखें। इस दौरान जाकिर नाइक ने देवबंदी विद्वान तकी उस्मानी के फतवे का भी समर्थन किया है। जिसमें इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही गई थी। हैरानी की बात यह है कि जाकिर नाइक का यह भड़काऊ बयान मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया।
जाकिर नाइक को पाकिस्तान सरकार ने राजकीय अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। नाइक अपने एक महीने के दौरे के लिए सोमवार को पाकिस्तान पहुंच गया है। अपने दौरे के दौरान जाकिर नाइक कराची, इस्लामाबाद और लाहौर में व्याख्यान देगा। यह तय है कि इस दौरे के पीछे पाकिस्तान की कोई साजिश है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सहयोगी राणा मशूद खुद एयरपोर्ट पहुंचे और उनका स्वागत किया। इससे पहले 1992 में जाकिर नाइक पाकिस्तान आया था। उस समय उसकी मुलाकात धार्मिक विद्वान डॉ. इसरार अहमद से हुई थी। अब करीब तीन दशक बाद जाकिर नाइक पाकिस्तान गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.