संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे ताकतवर देश में चीन को लगा बड़ा झटका, टिकटॉक लग सकता बैन
जिस जमीन के टुकड़े ने इंसानों को बनाया हैवान, लील गई 46788 लोगों की जान, युद्धविराम के बाद कौन करेगा उसपे राज?
रूस और यूक्रेन जंग के भेट चढ़ रहे हैं भारतीय, विदेश मंत्रालय ने किया हैरान करने वाला खुलासा, सुन दंग रह गए लोग
नेतन्याहू की हुई हार! मुसलमानों के आगे क्यों झुक गए इजरायल के पीएम?अपने ही मंत्रियों ने दे डाली धमकी
China को मिला कर्मों को फल, Xi Jinping को जनता ने दिया ऐसा श्राप, अचानक दुनिया भर में क्यों हुई थू-थू?
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के बीच कहां है भारत? सुनकर कांप जाएगा यूरोप, फूट-फूटकर रोएगा पाकिस्तान
India News (इंडिया न्यूज), Zakir Naik Viral Video: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एक मुस्लिम लड़की पलोशा ने खुद को इस्लामिक विद्वान कहने वाले जाकिर नाइक से एक सवाल पूछा। जिसके बाद जाकिर नाइक भड़क गए और लड़की से सवाल पूछने के लिए माफी मांगने को कहा। इतना ही नहीं, जब लड़की ने दोबारा अपना सवाल दोहराया और माफी मांगने से इनकार कर दिया तो उन्होंने कहा कि यह कितनी गलत बात है कि पहले उन्होंने इस्लाम को दोषी ठहराया और अब कहा कि अगर माफी मांगोगी तो वह उसके लिए भी तैयार नहीं हैं।
दरअसल, पलोशा ने कहा कि मैं जहां रहती हूं, वहां लोग पूरी तरह से इस्लाम का पालन करते हैं। महिलाएं बिना किसी काम के बाहर नहीं निकलती हैं। पुरुष नमाज नहीं पढ़ते हैं, लेकिन शुक्रवार को तब्लीगी जमात के कार्यक्रमों में जाते हैं। उनका सामाजिक व्यवहार भी धर्म पर आधारित है। इसके बाद भी वहां नशाखोरी, सूदखोरी, व्यभिचार और बच्चों का यौन उत्पीड़न बढ़ रहा है। ये बुराइयां वहां जड़ जमा चुकी हैं। पलोशा ने आगे कहा कि जब समाज का पतन हो रहा है तो उलेमा इस पर कुछ क्यों नहीं कहते हैं।
इस सवाल के जवाब में जाकिर नाइक ने पहले तो हजारों की भीड़ के सामने महिला पर तंज कसा। जाकिर नाइक ने कहा कि आप कहती हैं कि महिलाएं बिना काम के बाहर नहीं जाती हैं। मैं कहता हूं कि किसी को भी बिना काम के बाहर नहीं जाना चाहिए। पुरुषों को भी बाहर नहीं जाना चाहिए। मैं भी बिना काम के बाहर नहीं जाता हूं।
Zakir Naik, the most famous Muslim scholar in South Asia, gaslights a Pashtun girl when she questions the collapse of society caused by religious extremism.
— Habib Khan (@HabibKhanT) October 6, 2024
जाकिर नाइक ने महिला के सवाल को गलत बताते हुए कहा कि बच्चों के साथ यौन शोषण होता है और ऐसा करने वाले लोग मुस्लिम हैं। जाकिर नाइक ने कहा कि इस्लाम में पीडोफिलिया (बच्चों के साथ यौन संबंध) को गलत माना जाता है। इसलिए अगर कोई मुस्लिम है तो वह पीडोफिलिया नहीं कर सकता और अगर वह ऐसा करता है तो वह मुस्लिम नहीं हो सकता। जाकिर नाइक ने आगे कहा कि आपका यह कहना गलत है कि यहां के लोग मुस्लिम हैं और पीडोफिलिया करते हैं। जाकिर नाइक ने कहा कि ऐसी बातें कहकर आपने इस्लाम पर आरोप लगाया है और आपको माफी मांगनी चाहिए। इस पर लड़की ने फिर से अपना सवाल दोहराया। तब जाकिर नाइक ने कहा था कि यह अजीब बात है कि लोग इस्लाम को दोष देते हैं और माफी भी नहीं मांगते।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.