होम / Zelensky Wrote a Letter to Putin जवाब मिला मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा

Zelensky Wrote a Letter to Putin जवाब मिला मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा

Rakesh Banwal • LAST UPDATED : March 29, 2022, 4:37 pm IST

Zelensky Wrote a Letter to Putin

इंडिया न्यूज़, कीव :

Zelensky Wrote a Letter to Putin रूस और यूक्रेन के (war between Russia and Ukraine)बीच पिछले 34 दिनों से चली आ रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी इस नरसंहार को रोकने के प्रयास कर चुके हैं। लेकिन पुतिन (putin) के तो मानो सिर पर खून सवार है। जो किसी की बात सुनने को ही तैयार नहीं हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky)ने भी जंग को रोकने के लिए व्लादिमीर पुतिन(Zelensky has also written a letter to Vladimir Putin ) को खत लिखा है। लेकिन सामने से जवाब मिला कि मैं तुम्हें बर्बाद कर दुंगा।

Zelensky Wrote a Letter to Putin

जेलेंस्की ने पुतिन को कही यह बात

यूक्रेनियन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को खत लिखते हुए इस बात का जिक्र किया कि हम आपसे बात करने के लिए तैयार हैं  लेकिन आपको भी  बिना शर्त जंग बंद करनी पड़गी। इसके बाद पुतिन का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और कहा कि मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। बता दें कि आज भी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में दोनों देशों की अहम बैठक जारी है।

जेलेंस्की ने पुतिन को कही यह बात

Read More:Action on Chinese Telecom Company आखिर क्यों लपटे में आई चीनी कंपनी दूरसंचार कंपनी हुवावे

यूक्रेन के खूबसूरत शहर खंडहरों में तब्दील

यूक्रेन पर रूसी सेना ने हमला 24 फरवरी को किया था। उसके बाद से लगातार पुतिन की सेना यूक्रेन में कहर बरपा रही है। मास्को आर्मी के निशाने पर यूक्रेन के सैन्य ठिकानों के अलावा गैस और पेट्रोलियम के भंडार भी हैं। जहां से यूक्रेनियन सेना को तेल की आपूर्ति की जा रही है। वहीं चेचन्या लड़ाके भी रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में अब आने वाले दिनों में जंग का रूख क्या होता है। यह समय के गर्भ में है।

यूक्रेन के खूबसूरत शहर खंडहरों में तब्दील

Read More: Ukraine Russia War Updates न रूस रूका, न यूक्रेन झुका

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.