संबंधित खबरें
ट्रंप के शपथ लेते ही चला भारत का सिक्का, PM मोदी के खास दूत के साथ की बैठक, इंडिया की ताकत देख हैरत में पड़ गए चीन-पाकिस्तान
Trump के तुगलकी फरमान के बाद अमेरिका से खदेड़े जाएंगे लाखों भारतीय, क्या PM Modi से खास दोस्ती आएगी काम?
'मैं होता तो युद्ध होता ही नहीं…' रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप ने दे डाली Putin को चेतावनी, अगर नहीं मानी बात तो…
Trump-Musk मिलकर खा जाएंगे 23 लाख अमेरिकियों की नौकरी, चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था ये ऐलान, रातों-रात सड़क पर आ जाएंगे लाखों लोग
उस 'खौफनाक रात' की जिम्मेदारी लेते हुए इजरायली आर्मी चीफ ने दिया इस्तीफा, सुनकर Netanyahu के पैरों तले खिसक गई जमीन
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही UN पहुंचा ये देश, कर दी अमेरिकन प्रेसिडेंट की शिकायत, अब क्या करेगा अमेरिका?
India News(इंडिया न्यूज), Britain Denies Visa To Mandela Grandson: दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के पोते ज्वेलीवेलिले मंडेला ने शुक्रवार (26 अक्टूबर, 2024) को कहा कि, ब्रिटेन सरकार ने हमास के प्रति उनके समर्थन और इजराइल-हमास युद्ध पर उनके रुख के कारण उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मंडेला इस महीने की शुरुआत में मैनचेस्टर, एडिनबर्ग और ग्लासगो में फिलिस्तीन समर्थक सभाओं को संबोधित करने के लिए यूके की यात्रा नहीं कर सके। दरअसल उन्हें बताया गया था कि दक्षिण अफ्रीकी सरकार का पासपोर्ट होने के बावजूद वीजा की आवश्यकता होगी। जबकि दक्षिक अफ्रीकी सरकार का पासपोर्ट उन्हें वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देता है।
यूके के गृह कार्यालय ने ज्वेलीवेलिले मंडेला को एक पत्र भेजकर सूचित किया कि उनके वीजा आवेदन को उनके हमास के लिए समर्थन के कारण अस्वीकार कर दिया गया था। साथ ही यह भी कहा गया कि यूके में उनकी उपस्थिति जनता की भलाई के लिए अनुकूल नहीं थी। मंडेला ने बताया कि उन्हें 21 अक्टूबर को लिखा पत्र 24 अक्टूबर को मिला। मंडेला को संबोधित करते हुए इस पत्र में लिखा गया है कि यूके में आपकी उपस्थिति को इस आधार पर जनता की भलाई के लिए अनुकूल नहीं माना गया है कि आप अस्वीकार्य व्यवहार में लगे हुए हैं। आपने ऐसे कई बयान दिए हैं जो स्पष्ट रूप से हमास और उनकी आतंकवादी हिंसा का समर्थन करते हैं, जिसमें इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले और उनके हाल ही में मारे गए नेता इस्माइल हानिया का महिमामंडन भी शामिल है।
इस पत्र में इंस्टाग्राम पर मंडेला की कई पोस्टों का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने हमास और फिलिस्तीनियों के लिए अपना समर्थन खुलकर दुनिया के सामने रखा है। इसमें उन्हें हानिया के साथ दिखाया गया है, जो इस साल जुलाई में हवाई हमले में मारा गया था। इस पत्र में ये भी दावा किया गया है कि मंडेला अगस्त में हानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, इस साल जनवरी और अप्रैल में उनसे दो बार मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने हमास के वरिष्ठ नेता खालिद मेशाल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी।
ब्रिटेन सरकार द्वारा वीजा नहीं देने पर मंडेला ने कहा कि वीजा से इनकार उन्हें फिलिस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने से नहीं रोकेगा। हमें कभी भी चुप नहीं कराया जा सकता और हम न्याय, शांति और समानता के लिए खड़े होने के लिए वीजा से इनकार को कभी भी आड़े नहीं आने देंगे। हम ब्रिटेन और उसके जैसे लोगों द्वारा प्रायोजित गाजा और फिलिस्तीन पर अन्यायपूर्ण कब्जे, नरसंहार और जातीय सफाए के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे।
इजरायल के एयरस्ट्राइक के बाद एक और हमले से दहला ईरान, मारे गए 10 जवान, जानिए इसके पीछे किसका हाथ?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.