संबंधित खबरें
होबार्ट हरिकेंस बना BBL 2025 चैंपियन? प्राइज मनी कर देगी हैरान, जाने IPL की तुलना में कितना बरसता है पैसा?
38वें राष्ट्रीय खेलों में बीच हैंडबॉल लीग का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत
राष्ट्रीय खेल 2025: ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में महाराष्ट्र ने रचा इतिहास
जहां दिन-रात मची रहती है आतंक की दहशत, उस देश का खिलाड़ी बना 'ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
ICC अवार्ड्स में सबसे आगे निकला भारत का यह गेंदबाज, 6 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए "38NGUK" मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाइव – खेलों की नई डिजिटल क्रांति!
श्रेय आर्य:
IPL 2022 में अपनी शानदार कप्तानी से गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनाने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय सबके पसंदीदा खिलाड़ी बन चुके हैं। सीजन 15 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले हार्दिक पंड्या को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी अब एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा कि, हार्दिक की कप्तानी में धोनी की छवि दिखती है। गुजरात टाइटंस पहली बार IPL में हिस्सा ले रही थी और हार्दिक की कप्तानी में चैंपियन बन गई। फिलहाल के लिए तो रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान हैं, लेकिन आने वाले वक्त में उनके बाद एक नया खिलाड़ी भी हमे तैयार रखना होगा।
वैसे देखा जाए तो IPL एक मुश्किल टूर्नामेंट है और पहली बार की कप्तानी में ही इसे जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं। खास कर तब जब आपने इससे पहले कप्तानी नही की हो।
हार्दिक ने न सिर्फ कप्तानी मे अपना दमखम दिखाया है बल्कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में भी अच्छा कर रहे थे। हार्दिक पंड्या पर मांजरेकर ने कहा, ‘फाइनल मुकाबले में हार्दिक ने अच्छी गेंदबाजी के साथ साथ कप्तानी भी अव्वल दर्जे की रखी।
उन्होंने महत्वपूर्ण 4 नंबर पर खेलते हुए पूरे सीजन शानदार बल्लेबाजी की। उनकी कप्तानी में धोनी की झलक थी, वह हर मैच में काफी शांत नजर आए और टीम की जरूरत के अनुसार निर्णय लिए। ऐसा लग रहा था कि वह कप्तानी का आनंद ले रहे थे और बहुत शांत दिख रहे थे।
ऐसा तो धोनी ही करते हैं। फील्डिंग और बॉलिंग में बदलाव भी धोनी की तरह करते हैं। मांजरेकर ने आगे कहा कि पंड्या जिस तरह से फील्डिंग और गेंदबाजी में बदलाव कर रहे थे। काफी हद तक धोनी भी वैसे ही करते हैं। हार्दिक गुजरात से पहले मुंबई की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल उन्हें मुंबई ने रिटेन नहीं किया था।
हार्दिक ने साफ कर दिया है कि IPL ट्रॉफी जीतने के बाद अब उनका अगला टारगेट टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना है। हार्दिक ने चैंपियन बनने के बाद एक बातचीत में कहा कि, ‘मुझे टीम इंडिया के लिए हर हाल में वर्ल्ड कप जीतना है। इसके लिए मेरे पास जो भी है, मैं वो सब कुछ झोंकने को तैयार हूं।
मेरी पहचान टीम इंडिया से है। मेरे लिए टीम इंडिया के लिए खेलना एक सपना पूरा होने जैसा था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं भारत के लिए कितना मैच खेलता हूं, लेकिन जब भी मैं अपनी टीम को रिप्रेजेंट करूंगा, ये मेरे लिए गर्व की बात होगी। जो भी प्यार और सपोर्ट मुझे मिला है। वो भारत के लिए खेलने के लिए ही मिला है। इसलिए मैं हर हाल में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.