संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
श्रेय आर्य:
IPL 2022 अब धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है और कई टीमें इस लीग से अब बाहर भी हो चुकी हैं। बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी बाहर हो गई।
अगर केकेआर ये मैच जीत जाती तो शायद प्लेऑफ से बाहर ना होती। अब सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि केकेआर की इस हार में अंपायर का भी एक गलत फैसला शामिल था। मार्कस स्टोइनिस का वह आख़िरी ओवर पोस्ट करके यह दावा किया जा रहा है कि जिस गेंद पर रिंकू आउट हुए वह नो बॉल थी।
आईपीएल 2022 में खराब अंपायरिंग इस पूरे सीजन ही देखने को मिली है। अब चाहे वह विराट कोहली का बैट पैड वाला मामला हो या फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के डिवॉन कॉन्वेय का LBW। केकेआर और लखनऊ के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
केकेआर की टीम ये मैच सिर्फ 2 रनों से हार गई और प्लेऑफ में पहुंचने का उसका सपना भी टूट गया। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि केकेआर के घातक बल्लेबाज रिंकु सिंह आराम से अपनी टीम को ये मैच जिता देंगे। लेकिन वो अंत में आउट होकर लौट गए।
लेकिन अब तमाम क्रिकेट फैंस जिस गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने रिंकु को आउट किया था उसे नो बॉल बता रहे हैं और अब इस बात पर जमकर बवाल भी मच रहा है। हालाकि जब रीप्ले में देखा गया तब पता चला कि जिस गेंद पर रिंकु आउट हुए थे वह एक साधारण गेंद ही थी। गेंद करते वक्त वक्त स्टोइनिस का पैर का कुछ हिस्सा क्रीज से पीछे मौजूद था।
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बुधवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ के खिलाफ 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ जहां लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, वहीं केकेआर की टीम अंतिम 4 से बाहर हो चुकी है।
हालांकि यह मैच इतना जबरदस्त था कि सबने इसकी तारीफ की है। खुद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा कि उन्होंने इससे बेहतर मैच आज तक नही खेला। एक समय ऐसा था जब केकेआर इस मैच को जीतने के एकदम करीब थी, लेकिन अंतिम दो गेंदों पर केकेआर का ये सपना टूट गया।
केकेआर की टीम ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद जिस तरह से वापसी की उसके सभी मुरीद हो गए, कोलकाता यह मैच जरूर हार गई लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जरूर जीत लिया।
केकेआर और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले के आखिरी ओवर में बहुत कुछ देखने को मिला। इस ओवर में केकेआर को 21 रन हासिल करने थे। रिंकु ने पहली चार गेंदों पर लगातार चौके-छक्कों की मदद से 18 रन कूट भी दिए थे। आखिरी दो गेंदो पर केकेआर को सिर्फ 3 रन चाहिए थे,
लेकिन तभी रिंकु ने स्टोइनिस की गेंद पर लंबा शॉट खेल मैच को खत्म करने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधा एविन लुइस के पास गई। लुइस गेंद से काफी दूर रह गए थे और लग रहा था कि ये कैच छूट जाएगा। तभी लुइस ने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका। वहीं से केकेआर के हाथ से मैच छिन गया।
IPL 2022
ये भी पढ़ें : आयरलैंड दौरे के दौरान Team India के कोच बन सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.