ADVERTISEMENT
होम / खेल / IPL 2022 में क्या अंपायर की चूक से बाहर हुई KKR की टीम, क्या नो बॉल पर गिरा था रिंकू का विकेट

IPL 2022 में क्या अंपायर की चूक से बाहर हुई KKR की टीम, क्या नो बॉल पर गिरा था रिंकू का विकेट

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 19, 2022, 7:43 pm IST
ADVERTISEMENT
IPL 2022 में क्या अंपायर की चूक से बाहर हुई KKR की टीम, क्या नो बॉल पर गिरा था रिंकू का विकेट

श्रेय आर्य:

IPL 2022 अब धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है और कई टीमें इस लीग से अब बाहर भी हो चुकी हैं। बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी बाहर हो गई।

अगर केकेआर ये मैच जीत जाती तो शायद प्लेऑफ से बाहर ना होती। अब सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि केकेआर की इस हार में अंपायर का भी एक गलत फैसला शामिल था। मार्कस स्टोइनिस का वह आख़िरी ओवर पोस्ट करके यह दावा किया जा रहा है कि जिस गेंद पर रिंकू आउट हुए वह नो बॉल थी।

क्या अंपायर के फैसले से हारी केकेआर

Stoinis overstepped on wicket taking ball

आईपीएल 2022 में खराब अंपायरिंग इस पूरे सीजन ही देखने को मिली है। अब चाहे वह विराट कोहली का बैट पैड वाला मामला हो या फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के डिवॉन कॉन्वेय का LBW। केकेआर और लखनऊ के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

केकेआर की टीम ये मैच सिर्फ 2 रनों से हार गई और प्लेऑफ में पहुंचने का उसका सपना भी टूट गया। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि केकेआर के घातक बल्लेबाज रिंकु सिंह आराम से अपनी टीम को ये मैच जिता देंगे। लेकिन वो अंत में आउट होकर लौट गए।

लेकिन अब तमाम क्रिकेट फैंस जिस गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने रिंकु को आउट किया था उसे नो बॉल बता रहे हैं और अब इस बात पर जमकर बवाल भी मच रहा है। हालाकि जब रीप्ले में देखा गया तब पता चला कि जिस गेंद पर रिंकु आउट हुए थे वह एक साधारण गेंद ही थी। गेंद करते वक्त वक्त स्टोइनिस का पैर का कुछ हिस्सा क्रीज से पीछे मौजूद था।

IPL से बाहर केकेआर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बुधवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ के खिलाफ 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ जहां लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, वहीं केकेआर की टीम अंतिम 4 से बाहर हो चुकी है।

हालांकि यह मैच इतना जबरदस्त था कि सबने इसकी तारीफ की है। खुद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा कि उन्होंने इससे बेहतर मैच आज तक नही खेला। एक समय ऐसा था जब केकेआर इस मैच को जीतने के एकदम करीब थी, लेकिन अंतिम दो गेंदों पर केकेआर का ये सपना टूट गया।

केकेआर की टीम ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद जिस तरह से वापसी की उसके सभी मुरीद हो गए, कोलकाता यह मैच जरूर हार गई लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जरूर जीत लिया।

एविन लुइस के कैच ने छीना मैच

Evin Lewis Takes A Brilliant Catch

केकेआर और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले के आखिरी ओवर में बहुत कुछ देखने को मिला। इस ओवर में केकेआर को 21 रन हासिल करने थे। रिंकु ने पहली चार गेंदों पर लगातार चौके-छक्कों की मदद से 18 रन कूट भी दिए थे। आखिरी दो गेंदो पर केकेआर को सिर्फ 3 रन चाहिए थे,

लेकिन तभी रिंकु ने स्टोइनिस की गेंद पर लंबा शॉट खेल मैच को खत्म करने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधा एविन लुइस के पास गई। लुइस गेंद से काफी दूर रह गए थे और लग रहा था कि ये कैच छूट जाएगा। तभी लुइस ने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका। वहीं से केकेआर के हाथ से मैच छिन गया।

IPL 2022

ये भी पढ़ें : आयरलैंड दौरे के दौरान Team India के कोच बन सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT