संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
राहुल कादियान:
RCB New Young Player Anuj Rawat: शनिवार के मैच में आरसीबी ने इस सीजन कमज़ोर दिख रही मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से पटखनी दे दी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में ये टीम लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही है।
खुद विराट कोहली ( Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) बतौर खिलाड़ी फाफ की कप्तानी में धमाल मचा रहे हैं। इसके अलावा अनुज रावत (Anuj Rawat) जैसा युवा खिलाड़ी भी बल्ले से अच्छा करने लगे हैं। कप्तान फाफ भी अनुज के खेल से बहुत खुश हैं और उन्होंने जमकर इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की है।
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) इस बार आईपीएल 2022 में अपनी टीम के साथी अनुज रावत से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भविष्य का स्टार बनने जा रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रावत ने इस आईपीएल में अब तक आरसीबी के सभी मैचों में डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरूआत की है। लेकिन शुरुआती मैचों में फ्लॉप होने के बाद रावत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के खिलाफ आया, जिसमे उन्होंने 47 गेंद में 66 रनों की पारी खेली।
दरअसल अनुज रावत ने क्रिकेट खेलना उसी एकडेमी में सीखा है जहां से विराट कोहली ने, विराट और अनुज रावत दोनों के ही बचपन के कोच राजकुमार शर्मा हैं और यही वजह भी हैं कि वह विराट के काफी करीबी हैं अनुज अपना तीसरा IPL खेल रहे हैं मग़र पूरी तरह से मौका उन्हें इसी साल मिला है। IPL से पहले अनुज 2017 में दिल्ली की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा थे, और रणजी टीम के साथ-साथ वह भारत के लिए अंडर 19 एशिया कप का भी हिस्सा थे।
डु प्लेसिस ने शनिवार को मुम्बई के ख़िलाफ़ एमसीए स्टेडियम में मिली 7 विकेट की जीत के बाद कहा, ‘अनुज इस समय जिस तरह से खेल रहे हैं, वह काफ़ी शानदार है। वह भविष्य के लिए बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘वह मैदान पर मैच के लिए ज़ज़्बा दिखाते हैं और भविष्य में भारत टीम लिए भी बहुत अच्छे खिलाड़ी साबित होगें। इस समय यह युवा हमारे लिए बहुत बढ़िया खेल रहा है।
रावत का आईपीएल में डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के साथ 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ काफी फीका रहा था जिसमें वह जीरो पर आउट हुए थे। उत्तराखंड में रामनगर के किसान के बेटे रावत को उस सत्र में सिर्फ यही एक मैच खेलने को मिला था। इस सीजन RCB के मैनेजमेंट और कप्तान ने भरोसा जताया है वह अब मैदान पर भी दिखने लगा है।
आरसीबी ने इस साल के मेगा ऑक्शन में अनुज को तीन करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था। अनुज ने 2017-18 में ही दिल्ली के रणजी डेब्यू किया था और अगले ही सत्र में पहला शतक (183 गेंद में 134 रन) जड़कर सबको प्रभावित किया। इससे दिल्ली की टीम पांच विकेट पर 36 रन के स्कोर से निकलकर 9 विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
RCB New Young Player Anuj Rawat
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.