संबंधित खबरें
भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया, रेणुका ने किया कमाल का प्रर्दशन
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
राहुल कादियान:
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनते ही एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किस्मत आईपीएल में चमक उठी हैं। बतौर कप्तान जब धोनी मैदान पर उतरे तो पहले ही मैच में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से मात दे दी। इस जीत के बाद से ही सीएसके के प्लेऑफ तक जाने की उम्मीदें जिंदा बची हुई हैं।
हैदराबाद पर मिली शानदार जीत के बाद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी टीम के लिए एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में सुरेश रैना ने जीत के बाद सभी प्रमुख खिलाड़ियों को बधाई दे दी, लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी को भूल गए। बस इसी के बाद से यह सवाल उठने लगा है कि क्या कहीं इस बार आईपीएल के लिए टीम में न चुने जाने पर रैना धोनी से खफा हैं।
Brilliant performance showcased by both the teams and a very well deserved victory for @ChennaiIPL ❤️. Exceptional performance and partnership by @Ruutu1331 & Conway. Congratulations to the whole team on such an incredible win! #CSKvsSRH #IPL2022
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 1, 2022
सीएसके (CSK) की जीत के बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपना रिएक्शन दिया। रैना ने ट्वीट कर जीत के हीरो रहे कुछ खिलाड़ियों का नाम भी लिया। लेकिन वह इस बार भी धोनी (MS Dhoni) के बारे में कुछ नहीं बोले।
रैना ने अपने ट्वीट में कहा कि “दोनों टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन और आखिर में सीएसके की बेहतरीन जीत। ऋतुराज और कॉनवे ने इस मैच में असाधारण प्रदर्शन किया। इस अविश्वसनीय जीत के लिए पूरी टीम को बधाई। CSK को इससे पहले भी दो जीत नसीब हो चुकी है, लेकिन धोनी की कप्तानी में वापसी के बाद ही फैन्स को अपनी पुरानी दबदबे वाली टीम नज़र आ रही है।
CSK की सभी खिताबी जीतों में अहम रोल निभाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम ने रिटेन तक नहीं किया था। एक ओर क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि CSK रैना को ऑक्शन में खरीद ही लेगी।
लेकिन हुआ इसका उलटा और इस चैंपियन टीम ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी की ओर देखा तक नहीं। आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुरेश रैना नहीं खेल रहे हैं। रैना ने ऑक्शन में अपना प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था और उन्हें कोइ ख़रीदार नही मिला।
आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिनका हर सीजन में जबरदस्त दमखम नजर आया है। सुरेश रैना (Suresh Raina) भी उनमें से एक हैं। सीएसके के लिए पहले ही सीजन से खेल रहे सुरेश रैना का आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन रहा। बीच में CSK के बाहर हो जाने पर 2 सीजन के लिए रैना गुजरात लॉयंस के कप्तान भी रहे।
रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 205 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5528 रन बनाए हैं। रैना ने 1 शतक के साथ ही 39 अर्धशतकीय पारियां खेली। सुरेश रैना, धोनी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं। वह उन्हें अपना सबसे खास दोस्त भी बताते हैं, अब ऐसे में जब सीएसके को धोनी की कप्तानी में ही जीत मिली है तो उन्हें साधुवाद ना देना सबको हैरान कर रहा है।
ये भी पढ़ें : CSK के लिए बतौर खिलाड़ी आख़िरी सीजन खेल रहे हैं धोनी!! पीली जर्सी में ही नज़र आने का किया वादा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.