होम / Kashmir Valley Covered in Snow: कश्मीर में खत्म हुआ “चिल्ला-ए-कलां”, पर्यटकों में खुशी की लहर

Kashmir Valley Covered in Snow: कश्मीर में खत्म हुआ “चिल्ला-ए-कलां”, पर्यटकों में खुशी की लहर

Shanu kumari • LAST UPDATED : January 29, 2024, 8:09 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),  Kashmir Valley Covered in Snow: इस साल के मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कश्मीर “चिल्ला-ए-कलां” की चपेट में भी रहा। जिसके बाद आज (सोमवार) कश्मीर घाटी में बदलाव दिखाने को मिली है। सोशल मीडिया पर आ रहे फोटों में लंबे समय के बाद ताजा बर्फबारी गेऱने रो मिला है।

उमर अब्दुल्ला का पोस्ट 

कुछ दिनों पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि “गुलमर्ग को सर्दियों में इतना सूखा कभी नहीं देखा”। इस पोस्ट में उन्होंने पिछले दो बर्षों की तस्वीरें भी शेयर की थी। जिसमें साफ अंतर देखने मिला था। कहा जा रहा था कि चिल्ला-ए-कलां 31 जनवरी को खत्म हो सकती है। जिसका असर हमें दिखना शुरु हो गया है। जिसमें जनवरी में लगभग कोई बारिश या बर्फबारी नहीं हुई थी। जिससे पर्यटकों की चिंता काफी हद तक बढ़ गई थी।

चिल्ला-ए-कलां खत्म

ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे पर खुशी की लहर है। इस सप्ताह में कई पर्यटक गुलमर्ग पहुंचे। जहां उन्होंने स्कीइंग का मजा लिया। बता दें कि ‘चिल्ला-ए-कलां’ 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि होती है। इस समय क्षेत्र में शीत लहर चलती है। साथ ही तापमान काफी गिर जाता है। जिसकी वजह से जल निकायों के साथ-साथ पाइपों में भी पानी जम जाता है।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.