187
DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर DRDO CEPTAM 11 रिक्रूटमेंट 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. DRDO ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B और टेक्नीशियन A जैसे पदों के लिए 764 वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. शॉर्ट नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन एप्लीकेशन 9 दिसंबर, 2025 से शुरू होगा.
DRDO CEPTAM 11 रिक्रूटमेंट 2025 शॉर्ट नोटिस
DRDO CEPTAM 11 रिक्रूटमेंट 2025 शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें हर पद के लिए वैकेंसी की संख्या दी गई है. सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B के लिए 561 वैकेंसी और टेक्नीशियन A के लिए 203 वैकेंसी जारी की जाएंगी. ऑनलाइन एप्लीकेशन 9 दिसंबर, 2025 को एक्टिवेट हो जाएगा और कैंडिडेट्स का सिलेक्शन टियर-I कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद टियर-II स्किल या ट्रेड टेस्ट होगा, जो अप्लाई की गई पोस्ट पर निर्भर करेगा.
DRDO CEPTAM 11 रिक्रूटमेंट 2025 की पूरी डिटेल
DRDO CEPTAM 11 रिक्रूटमेंट 2025 का शॉर्ट नोटिस जारी किया गया था. जिन कैंडिडेट्स ने पोस्ट के अनुसार ज़रूरी एजुकेशन पूरी कर ली है और जिनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच है, वे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एलिजिबल होंगे.
| एट्रिब्यूट | डिटेल्स |
| ऑर्गनाइज़ेशन | डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (DRDO) |
| रिक्रूटमेंट बॉडी |
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B, टेक्नीशियन A
|
| एक्सपेक्टेड नोटिफिकेशन विंडो | 9 दिसंबर, 2025 |
| एप्लिकेशन मोड | ऑनलाइन drdo.gov.in पर |
| सिलेक्शन प्रोसेस | टियर-I CBT (स्क्रीनिंग), टियर-II CBT/प्रैक्टिकल/स्किल टेस्ट (पोस्ट-स्पेसिफिक) |
| ऑफिशियल पोर्टल |
drdo.gov.in |