Live
Search
Home > जॉब > Delhi में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका! DSSSB TGT ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें सैलरी से लेकर आवेदन तक की पूरी प्रक्रिया

Delhi में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका! DSSSB TGT ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें सैलरी से लेकर आवेदन तक की पूरी प्रक्रिया

Delhi Teacher Vacancy 2025: शिक्षक क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए दिल्ली सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है, यदि आप भी इस लाइन में है तो यह खबर आपके लिए है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 5, 2025 08:33:15 IST

DSSSB TGT Vacancy 2025: अगर आप लंबे समय से दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के हजारों पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इस बार कुल 5346 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

DSSSB की यह भर्ती प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर किया जाएगा.

आवेदन की जानकारी

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. चयन प्रक्रिया में केवल लिखित परीक्षा (Tier-1) शामिल होगी। चयनित उम्मीदवारों को ₹44,900 से ₹1,42,000 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान मिलेगा, साथ ही इसके अलावा महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे. आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है, जबकि महिला, SC, ST, PWD और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

योग्यता मानदंड

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (कम से कम 50% अंकों सहित) होनी चाहिए. इसके साथ ही  B.Ed, B.El.Ed, B.Sc.B.Ed / B.A.B.Ed में से कोई एक डिग्री आवश्यक होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार का CTET (Central Teacher Eligibility Test) पास होना अनिवार्य है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के समय उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी को आयु में छूट दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  • सबसे पहले उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
  • “New Registration” लिंक पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त User ID और Password से लॉगिन करें.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
  • अपनी फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें.
  • ₹100 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें (यदि लागू हो).
  • सभी जानकारी की जांच करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Tier-1) के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट उनके अंकों और पात्रता मानदंड के अनुसार जारी की जाएगी.

 

आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

1. भर्ती नोटिफिकेशन PDF: DSSSB Teacher Recruitment 2025 Notification
2. ऑनलाइन आवेदन लिंक: DSSSB TGT Vacancy 2025 Apply Online

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?