IBPS RRB Clerk Scorecard 2026 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपना स्कोर IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि यह स्कोरकार्ड 29 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ibpsreg.ibps.in/rrbxivaug25/scda_jan26 के जरिए भी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का स्कोरकार्ड देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 23 जनवरी 2026 को घोषित किया गया था. अब बोर्ड ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उनके सेक्शन-वाइज और कुल स्कोर भी जारी कर दिए हैं, जिससे वे अपने प्रदर्शन का सही आकलन कर सकें.
IBPS RRB Clerk Prelims Score 2025: ऐसे करें चेक
IBPS RRB की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध IBPS RRB Clerk Prelims Score 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्कोर को ध्यान से चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
भविष्य की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड की एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें.
ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को किया गया था. परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार था:
कुल प्रश्न: 80
कुल अंक: 80
रीजनिंग एबिलिटी: 40 प्रश्न
न्यूमेरिकल एबिलिटी: 40 प्रश्न
परीक्षा अवधि: 45 मिनट
यह परीक्षा पूरी तरह ऑब्जेक्टिव टाइप थी.
नेगेटिव मार्किंग का नियम
उम्मीदवारों को बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान था. प्रत्येक गलत उत्तर पर संबंधित प्रश्न के अंक का एक चौथाई (0.25 अंक) काट लिया जाता है. हालांकि, यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ा जाता है तो उसके लिए कोई पेनल्टी नहीं लगती.
आगे क्या?
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट सकते हैं. कट-ऑफ, मेंस परीक्षा की तारीख और अन्य अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से IBPS की आधिकारिक वेबसाइट विज़िट करते रहें.