India News (इंडिया न्यूज),Jobs 2024: बैंकों से लेकर पोस्ट ऑफिस तक यहां पर कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। आवेदन की अंतिम तिथि से लेकर आवेदन करने का तरीका हर जगह पर अलग-अलग है। इन सभी भर्तियों की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए नोटिस को चेक करके फार्म भर सकते हैं। हम यहां संक्षिप्त में जानकारी दे रहे हैं। आप जिस पद के लिए आवेदन करने के योग्य हैं, उसके लिए फॉर्म भर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024
इंडिया पोस्ट ने जीडीएस और अन्य 44 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। 15 जुलाई से आवेदन किए जा रहे हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 है। जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों के लिए जरूरी योग्यता और आवेदन करने की इच्छा है। वे तय प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। कुल 44288 पदों पर भर्तियां होंगी और आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। इसके लिए आप indiapostgdsonline.gov.in पर जा सकते हैं। 18 से 40 साल तक के 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्थानीय भाषा का ज्ञान और साइकिल चलाना आना चाहिए। ये पद ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर आदि के हैं।
चयनित होने पर पद के अनुसार वेतन मिलता है। यह 10 हजार से 24 हजार और 12 हजार से 29 हजार रुपए प्रति माह तक होता है। चयन बिना परीक्षा के 10वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर होगा।
बॉस की नजरो में कैसी है आपकी छवि ? इन 5 संकेतों से करें पता-IndiaNews
हरियाणा एसएससी भर्ती 2024
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 3 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। ये पद ग्रुप सी के हैं और इसके तहत स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए आपको हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा। आप यहां से आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों की डिटेल भी जान सकते हैं।
सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, स्किल टेस्ट आदि कई स्तरों की परीक्षा पास करने के बाद चयन होगा। 18 से 42 साल तक के 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई फीस नहीं लगेगी, सैलरी पद के हिसाब से है।
IBPS क्लर्क भर्ती 2024
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने क्लेरिकल कैडर के 6128 पदों पर भर्ती निकाली है। ये रिक्तियां 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए हैं और चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, इस परीक्षा के लिए ये आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए ibps.in पर जाएं। आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है और स्नातक आवेदन कर सकते हैं।
पहले प्री-परीक्षा होगी फिर मेन्स। चयन के लिए सभी चरणों को पास करना जरूरी है। फीस 850 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए फीस 175 रुपये है। चयनित होने पर उम्मीदवारों को पहले 19,900 रुपये और बाद में 24,590 रुपये वेतन मिलेगा। अंतिम तिथि 21 जुलाई थी जिसे अब बढ़ाकर 28 जुलाई कर दिया गया है।
SECR Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन
BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद स्टेट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए हैं। आवेदन 25 जून से किए जा रहे हैं और अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 है। कुल 1339 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास MD, MS या DNB की डिग्री होनी चाहिए। ये पद एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिसिन, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी रेडियोथेरेपी आदि विभिन्न विभागों के लिए हैं। चयन इंटरव्यू के जरिए होगा और आवेदन करने के लिए आप bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।
SBI SCO भर्ती 2024
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्ती निकली है। आवेदन जारी हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 है। आवेदन के लिए योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है, इसकी जानकारी वेबसाइट से देखी जा सकती है। कुल 1040 पदों पर भर्ती होगी। 56 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू लिया जाएगा। कोई परीक्षा नहीं होगी। चयनित होने पर सैलरी लाखों में है।
RPF Recruitment 2024: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में इन पदों पर निकली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन
Fructose Is Poison For Diabetic Patient: फ्रक्टोज़, विशेषकर हाई फ्रक्टोज़ कॉर्न सिरप, चीनी और मैदा…
India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…
UP By Election Result 2024: अखिलेश की पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही…
India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…
Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…
India NewsHP(इंडिया न्यूज)Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…