होम / RPF Recruitment 2024: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में इन पदों पर निकली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन

RPF Recruitment 2024: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में इन पदों पर निकली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन

Rajesh kumar • LAST UPDATED : April 15, 2024, 12:14 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), RPF Recruitment 2024: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कांस्टेबल और एसआई के 4660 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी। जो भी उम्मीदवार रेलवे पुलिस बल में शामिल होना चाहता है, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाएं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता और मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।

कौन आवेदन कर सकता है?

आरपीएफ कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।

इसके अलावा कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह एसआई पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।

कैसे कर पाएंगे आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र का लिंक कल आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर सक्रिय कर दिया जाएगा। इसके बाद वहां से आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉगिन के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आपको आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये और एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

NDA 1-CDS Admit Card: यूपीएससी ने जारी की एनडीए 1 और सीडीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT