RRB NTPC Vacancy 2026 Application Status: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के तहत अगर आपने भी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए फॉर्म भरा है, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. इसके लिए बोर्ड ने एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन किया था, वे अब यह जान सकते हैं कि उनका फॉर्म अस्थाई रूप से स्वीकार हुआ है, शर्तों के साथ स्वीकार किया गया है या रिजेक्ट कर दिया गया है. यह जानकारी RRB के ऑफिशियल पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है.
कुल वैकेंसी और भर्ती का दायरा
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5810 पदों पर नियुक्ति की जानी है. NTPC ग्रेजुएट लेवल की यह भर्ती देशभर के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है, क्योंकि इसमें रेलवे के विभिन्न प्रतिष्ठित पद शामिल हैं.
RRB NTPC Vacancy 2026 Application Status ऐसे करें चेक
RRB NTPC की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाए.
अपने रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं.
लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस पेज पर तीन तरह की स्थिति दिखाई देगी.
अस्थाई रूप से स्वीकार.
शर्तों के साथ स्वीकार.
कारणों के साथ रिजेक्ट.
इससे उम्मीदवारों को अपने आवेदन की स्थिति स्पष्ट रूप से समझने में मदद मिलेगी.
SMS और ईमेल से भी मिलेगी जानकारी
RRB की ओर से उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर SMS और ईमेल अलर्ट भी भेजे जा रहे हैं. इससे अभ्यर्थियों को बिना वेबसाइट चेक किए भी जरूरी अपडेट मिल सकेगा.
कैटेगरी और पोस्ट-वाइज वैकेंसी डिटेल
कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी में जनरल के लिए 2321, EWS के लिए 602, OBC के लिए 1508, SC के लिए 922 और ST के लिए 457 पद शामिल हैं.
चीफ कमर्शियल-कम-टिकट सुपरवाइजर- 161 पद
स्टेशन मास्टर- 615 पद
गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3416 पद
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट-921 पद
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 628 पद
ट्रैफिक असिस्टेंट- 59 पद
महत्वपूर्ण तारीखें और आगे की प्रक्रिया
एप्लीकेशन विंडो 21 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई थी और एक्सटेंशन के बाद 27 नवंबर 2025 को बंद हुई. उम्मीदवारों को 30 नवंबर से 9 दिसंबर 2025 के बीच फॉर्म में सुधार का मौका दिया गया था. बोर्ड ने 20 जनवरी 2026 को एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया है, जबकि परीक्षा की तारीखें जल्द अलग से घोषित की जाएंगी.
RRB की चेतावनी और हेल्पडेस्क जानकारी
RRB ने साफ किया है कि सभी स्वीकार किए गए आवेदन अस्थाई हैं और किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर कैंडिडेचर रद्द किया जा सकता है. उम्मीदवारों को केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर भरोसा करने और दलालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार वीकडेज़ में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पडेस्क नंबर 9592-001-188, 0172-565-3333 या ईमेल rrb.help@csc.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.