India News (इंडिया न्यूज़), RPF Recruitment 2024: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कांस्टेबल और एसआई के 4660 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी। जो भी उम्मीदवार रेलवे पुलिस बल में शामिल होना चाहता है, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाएं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता और मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।
आरपीएफ कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।
इसके अलावा कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह एसआई पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र का लिंक कल आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर सक्रिय कर दिया जाएगा। इसके बाद वहां से आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉगिन के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
इस भर्ती में आपको आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये और एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
Vastu Tips: वर्ष 2024 अब खत्म हो गया है, जिसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो…
Most Dangerous Prison In The World: दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों की…
India News (इंडिया न्यूज), UPPSC PCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री…
बयान में आगे कहा गया कि, 'पाकिस्तान ने कभी भी किसी भी रूप या तरीके…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: दिसंबर का महीना कुछ ही दिनों में खत्म…