Delhi Police Vs UP Police Constable Salary: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं के लिए पुलिस कांस्टेबल बनना आज भी एक भरोसेमंद और सम्मानजनक करियर विकल्प माना जाता है. खासतौर पर UP पुलिस कांस्टेबल और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं. दोनों ही फोर्स जॉब सिक्योरिटी, स्थिर आय और सामाजिक प्रतिष्ठा प्रदान करती हैं, लेकिन सैलरी, भत्तों और काम के माहौल में कुछ अहम अंतर भी हैं.
बेसिक सैलरी और इन-हैंड वेतन
UP पुलिस और दिल्ली पुलिस दोनों के कांस्टेबल 7वें वेतन आयोग के तहत आते हैं. दोनों में ही बेसिक पे 21,700 रुपये (पे लेवल-3) से शुरू होती है. हालांकि, इन-हैंड सैलरी भत्तों और पोस्टिंग लोकेशन के कारण अलग-अलग होती है. वहीं UP पुलिस कांस्टेबल को आमतौर पर 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच मासिक इन-हैंड सैलरी मिलती है, जिसमें महंगाई भत्ता (DA), HRA और राज्य सरकार द्वारा तय अन्य भत्ते शामिल होते हैं.
दिल्ली पुलिस को क्यों मिलती है ज्यादा सैलरी?
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी अक्सर 35,000 रुपये से 38,000 रुपये तक पहुंच जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह दिल्ली का X-श्रेणी मेट्रो शहर होना है, जहां HRA और अन्य सुविधाएं ज्यादा मिलती हैं. साथ ही, दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन गृह मंत्रालय के तहत काम करती है, जिससे कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिल सकते हैं.
भत्ते और सुविधाएं
दोनों फोर्स में कर्मचारियों को DA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मेडिकल सुविधा, यूनिफॉर्म अलाउंस और पेंशन जैसे लाभ मिलते हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस में केंद्रीय नियमों के कारण कुछ भत्ते अधिक आकर्षक हो सकते हैं, जबकि UP पुलिस राज्य सरकार के नियमों के अनुसार लाभ देती है.
काम का माहौल और पोस्टिंग
UP पुलिस कांस्टेबल की तैनाती अक्सर ग्रामीण इलाकों, कस्बों और जिलों में होती है, जहां कानून-व्यवस्था से जुड़ा जमीनी काम ज्यादा होता है. वहीं, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल शहरी माहौल में काम करते हैं, जिसमें ट्रैफिक कंट्रोल, VIP सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और मेट्रो सिटी क्राइम शामिल होता है. दिल्ली में काम का दबाव अपेक्षाकृत ज्यादा माना जाता है.
भर्ती प्रक्रिया में अंतर
UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती UPPRPB द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें लिखित परीक्षा, PET, PST और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होता है. वहीं, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती SSC के माध्यम से होती है, जिसमें कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जाम होता है.
UP पुलिस और दिल्ली पुलिस दोनों ही सुरक्षित और सम्मानजनक करियर विकल्प हैं. जहां दिल्ली पुलिस में सैलरी और भत्ते थोड़ा ज्यादा हैं, वहीं UP पुलिस में काम का अनुभव अलग तरह का होता है.