SSC CGL Answer Key 2026 Date: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के जरिए आयोजित SSC CGL Tier II परीक्षा 2026 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवार अब बेसब्री से आंसर की का इंतज़ार कर रहे हैं. फिलहाल, आयोग ने अभी तक SSC CGL आंसर की 2026 जारी नहीं की है. जैसे ही आंसर की जारी होगी, उम्मीदवार इसे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
आंसर की के साथ खुलेगी ऑब्जेक्शन विंडो
SSC द्वारा संभावित (प्रोविजनल) आंसर की जारी करने के साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी एक्टिव की जाएगी. उम्मीदवार अपने प्रश्न-उत्तर का मिलान कर सकते हैं और यदि किसी उत्तर को लेकर आपत्ति है, तो निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 100 प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा. SSC स्पष्ट कर चुका है कि डाक, ईमेल या किसी अन्य ऑफलाइन माध्यम से भेजी गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
फाइनल आंसर की से पहले होगी आपत्तियों की जांच
उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई सभी आपत्तियों की जांच आयोग द्वारा विशेषज्ञों की टीम से करवाई जाएगी. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. इस प्रक्रिया में SSC का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा.
SSC CGL Tier II परीक्षा कब हुई थी?
SSC CGL टियर II परीक्षा का आयोजन 18 और 19 जनवरी 2026 को किया गया था. 18 जनवरी को डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) आयोजित किया गया. 19 जनवरी को मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज और स्टैटिस्टिक्स जैसे विषयों की परीक्षा हुई. यह परीक्षा उम्मीदवारों की विषयगत समझ के साथ-साथ उनकी स्पीड और एक्यूरेसी को भी परखने के लिए डिजाइन की गई थी.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
SSC CGL परीक्षा 2026 के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, संवैधानिक एवं वैधानिक निकायों और ट्रिब्यूनलों में कुल 14,582 ग्रुप-B और ग्रुप-C पदों पर भर्ती की जाएगी. यह परीक्षा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है.
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंसर की, ऑब्जेक्शन विंडो और आगे की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें. थोड़ा इंतज़ार अभी बाकी है, लेकिन आंसर की जारी होते ही तस्वीर साफ हो जाएगी.