UPPSC 2026 Exam Calendar Released: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने साल 2026 का पूरा एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. प्रयागराज स्थित आयोग के मुख्यालय से जारी इस कैलेंडर में PCS, RO/ARO, APO, असिस्टेंट टीचर, लेक्चरर और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां शामिल हैं. इस कैलेंडर के जारी होने से लाखों उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को सही दिशा देने में मदद मिलेगी.
PCS मेन्स 2025 की तारीख तय
UPPSC के अनुसार, संयुक्त राज्य / उच्च अधीनस्थ सेवा (PCS) मेन्स परीक्षा 2025 का आयोजन 29 मार्च से 1 अप्रैल 2026 तक किया जाएगा. यह परीक्षा चार दिनों तक चलेगी और PCS उम्मीदवारों के लिए साल की सबसे अहम परीक्षा मानी जाती है. वहीं, अगले भर्ती चक्र की शुरुआत करने वाली PCS प्रीलिम्स 2026 परीक्षा 6 दिसंबर 2026 को आयोजित की जाएगी.
साल की शुरुआत RO/ARO और कंप्यूटर असिस्टेंट परीक्षा से
UPPSC एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, साल 2026 की शुरुआत 2 और 3 फरवरी को समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) मेंस परीक्षा 2023 से होगी. इसके बाद 6 फरवरी 2026 को कंप्यूटर असिस्टेंट परीक्षा 2025 आयोजित की जाएगी.
मार्च से जून तक लगातार होंगी प्रमुख परीक्षाएं
मार्च 2026 में कई अहम परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:
स्टाफ नर्स यूनानी (प्रीलिम्स) – 17 मार्च 2026
सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) प्रीलिम्स – 22 मार्च 2026
PCS मेंस 2025 – 29 मार्च से 1 अप्रैल 2026
इसके बाद अप्रैल, मई और जून में असिस्टेंट टीचर, लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य विभागीय परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
ACF/RFO और अन्य बड़ी परीक्षाएं
ACF/RFO सेवाएं (मेंस) परीक्षा 2025 का आयोजन 14 जुलाई 2026 से 13 दिनों तक किया जाएगा. इसके अलावा अगस्त और सितंबर में लेक्चरर, टेक्निकल एजुकेशन और रिसर्च असिस्टेंट की परीक्षाएं होंगी.
साल के अंत में PCS प्रीलिम्स और मेडिकल परीक्षाएं
अक्टूबर से दिसंबर 2026 के बीच कई स्क्रीनिंग परीक्षाएं होंगी, जिनमें वेटेरिनरी ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, ड्रग इंस्पेक्टर और होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं. PCS प्रीलिम्स 2026 को 6 दिसंबर 2026 को आयोजित किया जाएगा.
UPPSC परीक्षा पैटर्न की संक्षिप्त जानकारी
UPPSC की परीक्षाएं आमतौर पर तीन चरणों में आयोजित की जाती हैं, जो इस प्रकार है.
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू
UPPSC एग्जाम कैलेंडर 2026 उम्मीदवारों के लिए एक रोडमैप की तरह है. समय रहते परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखकर रणनीति बनाना सफलता की कुंजी हो सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी बदलाव या अपडेट के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें.