Live
Search
Home > जॉब > UPSC Result 2025: यूपीएससी IES, ISS का फाइनल नतीजे घोषित, जानें कैसे चेक करें

UPSC Result 2025: यूपीएससी IES, ISS का फाइनल नतीजे घोषित, जानें कैसे चेक करें

UPSC IES/ISS 2025 Result: संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) की लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो गए हैं. सफल अभ्यर्थियों को UPSC अध्यक्ष अजय कुमार ने बधाई दी है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 1, 2025 09:41:06 IST

UPSC IES/ISS 2025 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) लिखित परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिया गया है. लिखित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है. आयोग ने 20 से 22 जून 2025 तक लिखित परीक्षा आयोजित किया था. व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार सितंबर 2025 में आयोजित किया गया था.

UPSC अध्यक्ष अजय कुमार बधाई दी

UPSC अध्यक्ष अजय कुमार ने भी ये जानकारी साझा कि है. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर चयनित उम्मीदवार को बधाई दी. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नए भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा अधिकारियों को बधाई.

कुछ कैंडिडेट्स के रिजल्ट अनंतिम हैं

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध परिणाम PDF में योग्यता क्रम में भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची दी गई है. हालांकि यूपीएससी ने कुछ अनुशंसित उम्मीदवार के रोल नंबर भी सूचीबद्ध किए हैं जिनके परिणाम अभी भी अनंतिम है.

जिन उम्मीदवारों के परिणाम अनंतिम रखे गए है. उन्हें तब तक नियुक्ति प्रस्ताव जारी नहीं किए जाएंगे जब तक आयोग ऐसे उम्मीदवारों से अपेक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता और उनकी अनंतिम स्थिति स्पष्ट नहीं कर देता. इन उम्मीदवारों की अनंतिमता अंतिम परिणाम घोषित होने की तिथि से केवल तीन महीने की अवधि के लिए ही मान्य होगी.

यदि उम्मीदवार इस अवधि के भीतर आयोग द्वारा अपेक्षित आवश्यक दस्तावेज जमा करने में विफल रहते है. तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा.

Bihar Chunav: ‘एक Sonia जी के लाल, दूसरे Lalu के लाल’, शाह अररिया में बोले- NDA जीतेगा 160 से ज्यादा सीटें

Bihar Chunav: सीट बंटवारे से पहले कांग्रेस ने तेज किया मंथन, पटना से दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?