UPSC NDA 2 Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा 2 के परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते है.
उम्मीदवारों को अपने परिणाम डाउनलोड करने के बाद उनका प्रिंट आउट लेना होगा. क्योंकि भविष्य में विभिन्न भर्ती और चयन प्रक्रियाओं के लिए इनकी आवश्यकता पड़ सकती है.
सितंबर में आयोजित परीक्षा (Examination held in September)
संघ लोक सेवा आयोग ने 14 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (II) लिखित परीक्षा आयोजित की थी. उम्मीदवार को चयन केंद्र और SSB साक्षात्कार तिथियां बाद में आवंटित किया जायेगा. इसकी जानकारी उनके पंजीकृत ईमेल पते पर भेज दिया जायेगा.
आयोग के अनुसार जिन उम्मीदवार ने पहले ही वेबसाइट पर पंजीकरण कर लिया है. उन्हें दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है. साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवार को संबंधित सेवा चयन बोर्ड (SSB) को मूल आयु और शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
अंतिम परिणाम 30 दिनों तक उपलब्ध रहेगा (Final results will be available for 30 days)
उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या लॉगिन संबंधी समस्या के लिए dir-recruiting6-mod@nic.in पर ईमेल कर सकता है. एनडीए/एनए II परीक्षा 2025 के अंक कट-ऑफ अंक और उत्तर कुंजी परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने और अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएंगा. ये जानकारी वेबसाइट पर 30 दिन तक उपलब्ध रहेगा.
जुलाई में साक्षात्कार (Interview)
उम्मीदवार के लिए साक्षात्कार 2 जुलाई 2026 से शुरू होगा. परिणाम की पूरी सूची और संबंधित जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार को आगामी प्रक्रिया के लिए समय रहते तैयार रहना चाहिए और आवश्यक दस्तावेज का ध्यान रखना होगा.