Live
Search
Home > जॉब > UPSC Notification 2026 Date: यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ का कब से भरा जाएगा फॉर्म? नोटिफिकेशन पर जानिए लेटेस्ट अपडेट

UPSC Notification 2026 Date: यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ का कब से भरा जाएगा फॉर्म? नोटिफिकेशन पर जानिए लेटेस्ट अपडेट

UPSC Notification 2026 Date: यूपीएससी इस सप्ताह सिविल सर्विसेज़ परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. 14 जनवरी की तय तारीख टलने के बाद अब लाखों उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रहे हैं.

Written By: Munna Kumar
Last Updated: January 28, 2026 09:57:33 IST

Mobile Ads 1x1

UPSC Notification 2026 Date: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) इस सप्ताह सिविल सर्विसेज़ परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इससे पहले जारी किए गए टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार यह नोटिफिकेशन 14 जनवरी को आना था, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से इसमें देरी हो गई. अब माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकता है, जिसका लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

IAS, IPS समेत ग्रुप A और B सेवाओं के लिए होगी भर्ती

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है. इस भर्ती प्रक्रिया के ज़रिए IAS, IPS, IFS, IRS सहित कई ग्रुप A और ग्रुप B सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

पिछले पांच सालों में कब जारी हुआ नोटिफिकेशन?

पिछले वर्षों के ट्रेंड पर नज़र डालें तो UPSC ने अलग-अलग समय पर नोटिफिकेशन जारी किया है:
2025 – 22 जनवरी
2024 – 14 फरवरी
2023 – 1 फरवरी
2022 – 2 फरवरी
2021 – 4 मार्च (कोविड-19 के कारण देरी)

इन आंकड़ों से साफ है कि नोटिफिकेशन जनवरी से फरवरी के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है.

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा 2026 का संभावित शेड्यूल

पहले जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार:
प्रीलिम्स परीक्षा: 24 मई 2026
मुख्य परीक्षा (मेंस): 21 अगस्त 2026 से

नोटिफिकेशन में वैकेंसी डिटेल्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी. चयन प्रक्रिया तीन चरणों प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनल इंटरव्यू में पूरी होगी.

नई UPSC कैडर आवंटन नीति 2026 क्या है?

केंद्र सरकार ने UPSC कैडर आवंटन नीति 2026 को लागू करने की घोषणा की है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा पेश की गई यह नीति 2017 की पुरानी व्यवस्था की जगह लेगी. इसमें IAS, IPS और IFoS जैसी ऑल-इंडिया सर्विसेज़ के लिए ज़ोनल सिस्टम को खत्म कर नई ग्रुपिंग संरचना लाई गई है.

रोटेशनल साइकिल से होगा कैडर अलॉटमेंट

नई नीति के तहत 25 राज्यों और संयुक्त कैडरों को शामिल करते हुए एक रोटेशनल साइकिल सिस्टम लागू किया जाएगा. हर साइकिल में मेरिट के आधार पर 25 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा. अगर एक साइकिल में ज़्यादा उम्मीदवार आते हैं, तो उच्च रैंक वाले को प्राथमिकता दी जाएगी और बाकी को अगली साइकिल में शिफ्ट किया जाएगा. सरकार का मानना है कि यह नई व्यवस्था निष्पक्षता, पारदर्शिता और प्रशासनिक दक्षता को और मज़बूत करेगी.

UPSC सिविल सर्विसेज़ 2026 का नोटिफिकेशन किसी भी समय जारी हो सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे तैयारी में कोई ढील न दें और आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें. यह परीक्षा न केवल करियर बल्कि देश सेवा का भी सुनहरा अवसर है.

MORE NEWS