Live
Search
Home > जॉब > WBPSC Clerkship उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, आज जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया

WBPSC Clerkship उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, आज जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया

WBPSC Clerkship Admit Card 2025 Today: WBPSC आज किसी भी वक्त WBPSC क्लर्कशिप एडमिट कार्ड 2025 कर सकता है, ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह जानें कि हॉल टिकट कैसे डाउनलोड होगा.

Written By: shristi S
Last Updated: December 15, 2025 15:41:14 IST

WBPSC Clerkship Admit Card 2025: वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन (WBPSC) 15 दिसंबर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर WBPSC क्लर्कशिप एडमिट कार्ड 2025 जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्ट 2 के लिए क्लर्कशिप परीक्षा 28 दिसंबर, 2025 को पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को WBPSC क्लर्कशिप परीक्षा में शामिल होना है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर वैलिड फोटो पहचान पत्र के साथ इसे साथ ले जाएं. कमीशन कोई डुप्लीकेट एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जैसे ही लिंक एक्टिवेट हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट – https://psc.wb.gov.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें.

WBPSC क्लर्कशिप एडमिट कार्ड 2025 लिंक

वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन (WBPSC) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर हॉल टिकट डाउनलोड लिंक एक्टिवेट करेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी भी साथ ले जाएं.

WBPSC क्लर्कशिप एडमिट कार्ड 2025 ओवरव्यू

इससे पहले वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन (WBPSC) ने क्लर्कशिप के लिए भर्ती अभियान शुरू किया था. उम्मीदवारों को भर्ती अभियान के बारे में जल्दी समझने में मदद करने के लिए, हमने इसका एक ओवरव्यू शेयर किया है-

विवरण जानकारी
संगठन    वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन (WBPSC)
पद का नाम WBPSC क्लर्कशिप
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 15 दिसंबर, 2025
परीक्षा की तारीख    28 दिसंबर, 2025

WBPSC क्लर्कशिप एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन (WBPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – https://psc.wb.gov.in/
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध क्लर्कशिप एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: होम पेज पर लिंक पर अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें.
स्टेप 4: उम्मीदवारों को एक नई विंडो में आवश्यक एडमिट कार्ड मिलेगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें.

WBPSC क्लर्कशिप चयन प्रक्रिया 2025

WBPSC क्लर्कशिप परीक्षा 2025 की चयन प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों को अलग-अलग राउंड/स्टेज में शामिल होना होगा. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लर्कशिप परीक्षा में तीन स्टेज होंगे, जिनमें शामिल हैं-

  • भाग I परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप)
  • भाग II परीक्षा (कन्वेंशनल टाइप)
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन और टाइपिंग की क्षमता
  • मेडिकल टेस्ट

MORE NEWS