संबंधित खबरें
अगर आपके भी आधार कार्ड में है गड़बड़ी, तो इस तारीख तक करा लें अपडेट, वरना फिर उठाना पड़ेगा नुकसान!
वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी बेचने पर कर देती है मजबूर
टोपियों के ऊपर बटन क्यों होता है और इसे क्या कहते हैं? 90 फीसदी लोग नहीं दे पाएंगे इसका जवाब
1 दिसंबर से नियमों में बड़े बदलाव, जानिए कैसे घरों और फाइनेंस पर होगा इसका बड़ा असर?
केवल 45 रुपये बचाकर बन जाएंगे लखपति, LIC की गैम चेजिंग पॉलिसी से बदल जाएगी आपकी जिंदगी
क्या होगा अगर धरती का कचरा अंतरिक्ष में फेंक दिया जाए? वैज्ञानिकों की इस रिपोर्ट को पढ़कर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
इंडिया न्यूज़, 75th Independence Day : इस साल 15 अगस्त के दिन देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर देश भर में खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बहुत से लोग बढ़-चढ़कर कर भाग लेते है और बच्चों के स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम-धाम और खुशी से मनाया जाता है।
आज हम आपको बताएंगे कि देश के लाल किले, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, हर सरकारी बिल्डिंग पर, हमारी सेना द्वारा फ्लैग होस्टिंग के समय यहां तक कि बाहर विदेशों में मौजूद इंडियन एंबेसीज में फहराए जाने वाले झंडे कहां बनते हैं और इन्हें कोन बनाता है।
यह झंडे कर्नाटक के हुबली शहर के बेंगेरी इलाके में स्थित कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ (फेडरेशन) यानी KKGSS राष्ट्रध्वज ‘तिरंगा’ बनाती है. KKGSS खादी व विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन द्वारा सर्टिफाइड देश की अकेली ऑथराइज्ड नेशनल फ्लैग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और इसके अलावा राष्ट्रीय ध्वज कोई और नहीं बनाता है।
KKGSS की स्थापना नवंबर 1957 में हुई थी। इसने 1982 से खादी बनाना शुरू किया था 2005-06 में इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से सर्टिफिकेशन मिला और इसने राष्ट्रीय ध्वज बनाना शुरू कर दिया और देश में जहा भी यह राष्ट्रीय ध्वज झंडे का इस्तेमाल होता है वह यही से बने झंडे की सप्लाई की जाती है। इंडियन एंबेसीज यानी भारतीय बाहर विदेशों के लिए भी यहीं से तिरंगे बनकर जाते हैं।
KKGSS की बागलकोट यूनिट भी है। इस धागे को हाई क्वालिटी के कच्चे कॉटन से धागा बनाया जाता है। यह धागा हाथ से मशीनों ओर चरखा चलाकर बनाया जाता है। कपड़ा तीन तरह का होता है, जैसे- गाडनकेरी, बेलॉरू, तुलसीगिरी यूनिट में कपड़ा तैयार होता है फिर से हुबली यूनिट में कपड़े की डाइंग व दोबारा से प्रॉसेस की जाती है और यह बहुत कम लोग जानते है तिरंगे कपड़ा जीन्स से भी ज्यादा मजबूत होता है। KKGSS में बनने वाले झंडे केवल कॉटन और खादी के होते हैं।
KKGSS में बनने वाले राष्ट्रीय ध्वज की क्वालिटी को BIS ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स चेक करता है और इसमें थोड़ा सा भी डिफेक्ट होने पर रिजेक्ट कर देता है, बनने वाले तिरंगों में से 10 प्रतिशत रिजेक्ट हो जाते हैं। हर सेक्शन पर कुल 18 बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की क्वालिटी चेक की जाती है। राष्ट्रीय ध्वज को BIS द्वारा निर्धारित रंग के शेड से तिरंगे का शेड अलग नहीं होना चाहिए,जैसे-केसरिया, सफेद और हरे कपड़े की लंबाई-चौड़ाई में नहीं जरा सा भी अंतर नहीं होना चाहिए; अगले-पिछले भाग पर अशोक चक्र की छपाई समान होनी चाहिए इस तरीके से राष्ट्रीय ध्वज को बनाया जाता है।
KKGSS के तहत तिरंगे के लिए धागा बनाने से लेकर झंडे की पैंकिंग तक में 250 लोग काम करते हैं और इनमें लगभग 80-90 प्रतिशत महिलाएं हैं। तिरंगे को इस प्रक्रिया में बनाया जाता है, जैसे-धागा बनाना, कपड़े की बुनाई, ब्लीचिंग व डाइंग, चक्र की छपाई, तीनों पटिृयों की सिलाई, आयरन करना और टॉगलिंग।
कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ (फेडरेशन) KKGSS का प्रमुख उत्पाद राष्ट्रीय ध्वज है। KKGSS, जैसे-खादी के कपड़े, खादी कारपेट, खादी बैग्स, खादी कैप्स, खादी बेडशीट्स, साबुन, हाथ से बना कागज और प्रोसेस्ड शहद भी बनाता है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सुबह बिना अलार्म के कैसे उठें, जानिए आसान और असरदार टिप्स सुबह जल्दी उठ कर करें ये उपाय
ये भी पढ़े : बारिश के मौसम में नाखूनों को ‘फंगल इंफेक्शन’ से बचाने के लिए इन 8 टिप्सों को अपनाएं
ये भी पढ़े : Independence Day 2022 : स्वतंतत्रता दिवस पर तैयार करें स्पेशल स्पीच, बहुत काम आएंगे ये टिप्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.