ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / जानिए दूसरों को क्यों नहीं बतानी चाहिए अपनी बातें ?

जानिए दूसरों को क्यों नहीं बतानी चाहिए अपनी बातें ?

BY: Suman Tiwari • LAST UPDATED : August 21, 2022, 10:37 am IST
ADVERTISEMENT
जानिए दूसरों को क्यों नहीं बतानी चाहिए अपनी बातें ?

Disadvantages of Sharing Personal Life

इंडिया न्यूज (Benefits of Keeping Your Life Private):
अक्सर लोग आसपास मौजूद लोगों पर विश्वास करके हर बात (निजी बातें तक) उनसे शेयर कर लेते हैं। उस समय ये भूल जाते हैं कि वे हमारे बारे में क्या समझेंगे या क्या उन पर इतना विश्वास किया जा सकता है। हम अपनी निजी जिंदगी से लोगों को जितना दूर रखेंगे जीवन उतना आसान हो जाएगा। तो चलिए जानेंगे लोगों को अपनी बातें क्यों नहीं बतानी चाहिए क्या नुकसान हैं।

बेवजह की बातों से बचेंगे: आपके आसपास मौजूद लोगों की सोच आपके प्रति कैसी है यह आप नहीं जानते। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सामने शुभचिंतक होंगे, लेकिन पीठ पीछे वे आपकी उपलब्धियों से ईर्ष्या भी करेंगे। जब आप अपनी निजी बातें ऐसे लोगों से साझा करते हैं तो वे उसे आपकी कमजोरी मानकर आपके खिलाफ ही इस्तेमाल कर सकते हैं। लिहाजा ऐसी कोई बात किसी को न बताएं जिससे आपको नुकसान पहुंचाया जा सके।

ये भी पढ़े : सुबह बिना अलार्म के कैसे उठें, जानिए आसान और असरदार टिप्स सुबह जल्दी उठ कर करें ये उपाय

मन में डर नहीं रहेगा: जब किसी को आपके निजी जीवन के बारे में पता होता है तो मन में एक हलचल-सी बनी रहती है कि वह व्यक्ति आपके बारे में क्या सोच रहा होगा। आपकी स्थिति पर वो कहीं हंस तो नहीं रहा होगा या कहीं उसने किसी को कुछ बताया तो नहीं होगा। आपका ध्यान अपनी समस्याओं का हल ढूंढने के बजाय लोगों की सोच पर केंद्रित हो जाता है। आप जितना कम लोगों से अपनी जिंदगी साझा करेंगे, उनकी राय की चिंता उतनी ही कम होगी।

दूसरों का दखल कम होगा: अपनी जिंदगी से जुड़ी समस्याओं और उलझनों को जितना बाहरी लोगों से साझा करेंगे। वे जीवन में उतना ही दखल देंगे। वे आपके लिए अपने मन में राय बना लेंगे और आपकी हर समस्या में शामिल होने की कोशिश करेंगे। बार-बार निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछेंगे। यदि उनका आपके घर में आना-जाना है तो पारिवारिक मामलों में दखलअंदाजी की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में कई बार मामले संभलने के बजाय बिगड़ भी जाते हैं।

उलझन नहीं होगी: आपकी जिंदगी से जुड़ी हुई उलझनों को कैसे दूर करना है। यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता। परंतु जब आपके दोस्त या परिचित इस उलझन को सुलझाने के लिए आपकी जिंदगी में शामिल होंगे तो सब राय अलग-अलग देंगे। इससे सही राह चुनना मुश्किल होगा और उलझन बढ़ती चली जाएगी। बेहतर होगा कि केवल उसी शख्स को समस्या बताएं जिससे वाकई सही सलाह मिलने की उम्मीद है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : बारिश के मौसम में नाखूनों को ‘फंगल इंफेक्‍शन’ से बचाने के लिए इन 8 टिप्सों को अपनाएं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT