India News(इंडिया न्यूज़), Chhath Special Trains, दिल्ली: देश का महापर्व यानी की छठ का जल्दी आगाज होने वाला है। ऐसे में पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने घर के लिए रवाना हो रहे है। खास तौर पर यूपी, बिहार और झारखंड के लोग आस्था की इस महा पर्व के लिए घर लौटते हैं। ऐसे में छठ के समय ट्रेनों में भी काफी भारी भीड़ को देखा जाता है। हाल इतना बुरा रहता है कि लोग बुरी हालातो में ट्रेनों में सफर करते हैं। इस स्थिति में कई लोगों की टिकट कंफर्म भी नहीं होती है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन निकली है।
जिसमें छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुविधा में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। रेल यात्रा की सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे द्वारा जम्मू तवी तथा कटिहार रेलवे स्टेशन के बीच त्यौहार स्पेशल रेलवे को चलाया जा रहा है। इसके अलावा भी कुछ रोट पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहे हैं। आज कि रिपोर्ट में हम आपको उनकी ट्रेन की सूची के बारे में बताएंगे।
(एक ट्रिप केवल एक तरफ के लिए)
गाड़ी संख्या 04662 जम्मू तवी से कटिहार के लिए दिनांक 16 नवंबर 2023 केवल एक तरफ के लिए चलेगी। यह त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी जम्मू तवी से रात 11:20 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।।
ये स्पेशल रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगरिया तथा नौगछिया स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन 16 नवंबर, गुरुवार को सीएसएमटी से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और 17 नवंबर को 08.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ये ट्रेन 17 नवंबर, शुक्रवार को 12.00 बजे, दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी और 18 नवंबर को 23.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. इन ट्रेनों में 22 अनारक्षित कोच 20 जनरल कोच और 2 एसएलआर कोच होंगी।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Jalore News: जालौर जिले के भीनमाल-रामसीन रोड पर बुधवार रात 1 तेज…
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: हाल ही में चहल को एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ…
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बाद यह मुलाकात हुई है। हालांकि राजभवन जाने के पीछे…
Mughal princess Jahanara Begum: खौलते पानी में उबाल दिया गया था इस मुग़ल शहजादी का…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: जोगिन्दर नगर का उप-मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गत…