ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / Parenting Advice: बच्चों की हर माँग करते हैं पूरी, बिगड़ सकता है उनका भविष्य- Indianews

Parenting Advice: बच्चों की हर माँग करते हैं पूरी, बिगड़ सकता है उनका भविष्य- Indianews

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : April 15, 2024, 6:25 pm IST
ADVERTISEMENT
Parenting Advice: बच्चों की हर माँग करते हैं पूरी, बिगड़ सकता है उनका भविष्य- Indianews

Parenting Advice

India News (इंडिया न्यूज़), Parenting Advice: माता-पिता हमेशा अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं, उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। उनकी छोटी-छोटी ख़्वाहिशों को पूरा करते है। लेकिन कुछ माता-पिता ऐसे भी होते हैं जो अपने बच्चों के मोह में इतना बंध जाते हैं कि वो अपने बच्चों की हर ख़्वाहिश पूरी करने लग जाते हैं। और यही मोह आगे चलकर बच्चों के लिए अच्छा साबित नहीं हो सकता। माता-पिता को “न” करना भी सीखना चाहिए, हर ज़िद पूरी करना ठीक नहीं। आइए जानते हैं, बच्चों की हर ख़्वाहिश पूरी करना कैसे उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

1. सब्र नहीं सीखते: बच्चों की जब हर मांग पूरी होने लगती है तो वे सब्र नहीं सीखते। उन्हें बस तुरंत सब चाहिए होता है, इंतज़ार नहीं कर सकते। परिणामस्वरूप वे ज़िद्दी बन जाते हैं।

2. वास्तविकता से दूर: बच्चे जब अपनी हर ख़्वाहिश पूरी होते देखते हैं तो उन्हें असली दुनियां की समझ ही नहीं हो पाती। जीवन में सब कुछ तुरंत नहीं मिलता, मेहनत करनी पड़ती है। यही चीज़ वे कभी सीख नहीं पाते और वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार नहीं हो पाते।

3. सही और ग़लत में फर्क न कर पाना: बच्चों की जब सभी ख़्वाहिशें पूरी होने लगती हैं तो वे सही और ग़लत का फर्क नहीं समझ पाते। उन्हें लगता है, उनकी हर मांग सही है, बाकी सब ग़लत।

4. सिर्फ़ ख़ुद की सोचते हैं: जब उनकी हर ख़्वाहिश पूरी होने लगती है तो वे सिर्फ़ अपने बारे में सोचते हैं। उन्हें लगता है हर बात में उनकी ही चलनी चाहिए इसके चलते वे दूसरों की भावनाओ का खयाल नहीं रख पाते। अंत में वे खुद को ही महत्तवपूर्ण समझने लगते हैं।

Apple Cider Vineger: फिट होने के लिए पी रहे हैं एप्पल साइडर विनेगर तो अभी संभल जाएं- Indianews

माता-पिता को क्या करना चाहिए?

  1. हर बात के लिए “हाँ” न कहें, “न” कहना भी सीखें। ताकि बच्चे समझें कि हर चीज़ नहीं मिल सकती।
  2. उन्हें बताएं कि हर चीज़ तुरंत नहीं मिलती, इंतज़ीर करना सीखना होगा।
  3. उन्हें ये ताएं कि हर इच्छा का पूरा होना मुमकिन नहीं।

Tags:

indianewslatest india newsparentingtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT