संबंधित खबरें
अगर आपके भी आधार कार्ड में है गड़बड़ी, तो इस तारीख तक करा लें अपडेट, वरना फिर उठाना पड़ेगा नुकसान!
वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी बेचने पर कर देती है मजबूर
टोपियों के ऊपर बटन क्यों होता है और इसे क्या कहते हैं? 90 फीसदी लोग नहीं दे पाएंगे इसका जवाब
1 दिसंबर से नियमों में बड़े बदलाव, जानिए कैसे घरों और फाइनेंस पर होगा इसका बड़ा असर?
केवल 45 रुपये बचाकर बन जाएंगे लखपति, LIC की गैम चेजिंग पॉलिसी से बदल जाएगी आपकी जिंदगी
क्या होगा अगर धरती का कचरा अंतरिक्ष में फेंक दिया जाए? वैज्ञानिकों की इस रिपोर्ट को पढ़कर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
इंडिया न्यूज़, Automobile News: देश में बढ़ते हुए पेट्रोल-डीज़ल के रेट को देखते हुए Electric Car की मांग भी बढ़ने लगी है। क्योंकि इसे चार्जिंग से कम बजट में चलाया जा सकता है। लेकिन अभी की बात करें तो भारत में Electric Car की कीमत आम लोगों के बजट के हिसाब से काफी अधिक है इसलिए अब Gensol Engineering कंपनी एक ऐसी Electric Car लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसकी कीमत कम होगी। अब कम बजट वाले ग्राहकों के लिए भी जल्द ही Electric Car उपलब्ध हो सकती है।
Gensol Engineering कंपनी भी अब Electric Car बनाकर भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है। कंपनी का मानना है कि भारत में कम कीमत में Electric Car उपलब्ध नहीं है जिसके चलते लोग अपनी इच्छाओ को पूरा नहीं कर पाते है। ऐसे में अब Gensol Engineering जल्द ही 6 लाख से भी कम कीमत में Electric Car को लॉन्च कर सकती है।
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार Gensol Engineering कंपनी अमरीकी स्टार्टअप EV व्हीकल बनाने वाली कंपनी के साथ मिलाकर कार्य करने की तैयारी में है। कंपनी अब इस अमरीकी कंपनी के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक कार मार्किट में दमदार एंट्री करेगी। रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी स्टार्टअप Gensol कंपनी को तकनिकी रूप से सपोर्ट देगा।
कंपनी निदेशक अनमोल सिंह जग्गी ने बताया कि ईवी हैचबैक भारतीय बाजार में करीब 9 अरब डॉलर का है जबकि भारत में बिकने वाली दूसरी कारों का हैचबैक 46 प्रतिशत है। भारत में EV सेक्टर 2,00,000 की प्रतिवर्ष बिक्री तक 2030 में पहुंचने की अगर बात करें तो इसके लिए 105 प्रतिशत की दर से बढ़ने के लिए तैयार है।
जग्गी ने कहा कि हमारी योजना इस यूएस ईवी स्टार्टअप में बड़े निवेश की है। उन्होंने बताया कि भारत में EV में बड़े बदलाव की जरूरत है इसलिए वह सबसे सस्ती कार लॉन्च करने की प्लानिंग में है।
अगर भारत में सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार की बात करें तो इस समय टाटा टाइगर का नाम सामने आता है । इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। इसके अलावा Hyundai और MG Motor इंडिया ने भी सस्ती कार लॉन्च करने की योजना बनाई है। हालांकि इस Gensol कंपनी की कार में अमरीकी तकनीक और सबसे सस्ती होने के कारण दूसरी कंपनी की करो से बेहतर होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : जानिए इंस्टाग्राम के इस गुप्त वेनिश फीचर के बारे में, मैसेज खुद ब खुद हो जायेगे गायब
ये भी पढ़े : Moto G42 की आज पहली सेल, जिसमें SBI बैंक ऑफ़र भी शामिल है, जानिए फीचर्स और कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.