ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / Health Tips: क्या आप भी है नॉनवेज खाने के शौकीन? तो जरूर रखें ये सावधानियां

Health Tips: क्या आप भी है नॉनवेज खाने के शौकीन? तो जरूर रखें ये सावधानियां

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : August 14, 2023, 9:47 pm IST
ADVERTISEMENT
Health Tips: क्या आप भी है नॉनवेज खाने के शौकीन? तो जरूर रखें ये सावधानियां

India News (इंडिया न्यूज़), Health Tips: मॉनसून में मीट, मछली, अंडा या अन्य नॉनवेज शरीक के लिए बहुत अच्छा है लेकिन मॉनसून के तीनो महीनों मतलब अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में आपको नॉनवेज का सेवन नहीं करना चाहिए यदि करना ही हो तो बेहद कम करें और इन बातो का आवश्यक ध्यान रखें।

चिकन की जांच कैसे करें?

चिकन जब ताजा होता है तो इसका उपरी हिस्सा एकदम ग्लॉसी और सॉफट होता है।पुराने चिकन पर हल्के-हल्के लाल या काले निशान दिखाई देते है।यदि ऐसा नहीं हो तो चेक करें कि चिकन छूने में चिपचिपा ना हो चिपचिपा होने या पीला-पीला सा दिखने पर चिकन का प्रयोग ना करे। यदि इनमें से कोई भी लक्षण है तो चिकन पुराना है और फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकता है।

अंडे की जांच कैसे करें?

आप एक बर्तन में पानी भरें और इसमें अंडा डाले यदि एग नीचे बैठ गया है तो यह फ्रेश है और अगर यह पानी में तैरने लगा है तो यह पुराना है और आपको इसे नही खाना चाहिए।

मछलीकी जांच कैसे करें?

मछली ताजी है या नहीं इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आप इसके स्केल्स चेक करें. स्केल्स यानी इसके चारों तरफ निकले हुए पंख यदि ये एकदम शार्प और चमकदार नजर आ रहे हैं तो इसके बाद मछली की आंखें देखें, यदि मछली की आंखों पर सफेदी जमा नहीं है और ये चमक लिए हुए हैं तो फिर इसके गलफड़े चेक करें। ये गुलाबी और लाल होनी चाहिए अगर ऐसा तो मछली ताजी है और खाने के योग्य है।

ये भी पढ़ें- Coconut Oil: नारियल के तेल से मिलते हैं ये बेमिसाल फायदे, इस तरह करें इसका प्रयोग

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT