होम / Holi Colour Removing Tips: इस तरह से छुड़ाए होली के पक्के रंग, जानें ये अनोखेें तरीके

Holi Colour Removing Tips: इस तरह से छुड़ाए होली के पक्के रंग, जानें ये अनोखेें तरीके

Shalu Mishra • LAST UPDATED : March 24, 2024, 11:08 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Holi Colour Removing Tips: होली का त्योहार अब काफी निकट है। होली में मित्रता बढ़ती है, गिले शिकवे दूर होते हैं, ये रंगों का त्योहार सबके जीवन में उमंग ले आता है। होली खेलने के लिए बड़ा हो या बच्चा हो, सभी बहुत उत्सुक होते हैं लेकिन होली के त्योहार मे सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि रंगों को कैसें छुड़ाएं।

वैसे तो होली में गुलाल का ही इस्तेमाल करना चाहिए, पर सभी लोग इसका पालन नहीं करते और आकर पक्के रंग लगाकर चले जाते हैं। बाद में इन रंगों से चिढ़चिढ़ाहट होने लगती है। इसी परेशानी को देखते हुए हम आपको होली में लगे पक्के रंग को छुड़ाने के कुछ बेहतरीन उपाय बताएंगे, जिसे अपनाने से आप इसके शिकार नहीं बनेंगे।

 नारियल तेल

होली के जिद्दी रंगों को चेहरे से हटाने के लिए नारियल तेल बहुत मदद करता है। स्किन या बालों जहां से आपको रंग छुड़ाने हैं, बस नारियल तेल से मालिश करें, जिससे ये स्किन में समा जाए और रंग के दाग धीरे-धीरे निकलने लगें। इसका इस्तेमाल करते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि ज्यादा भारी हाथ से चेहरे को न रगड़ें।

शादी के बाद पहली होली मनाने के लिए एक्साइटेड हैं Jackky Bhagnani, Rakul के लिए कही ये बात

खीरा

होली का रंग छुड़ाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको खीरे का रस निकालना हैं और उसमें थोड़ा गुलाब जल और सिरका मिक्स कर लीजिए। इसके बाद कॉटन की मदद से इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 10 से 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें। इससे आपक बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। ताजा एलोवेरा जेल को सीधे अपनी स्किन और बालों पर लगाएं, और हल्के हाथों से मसाज करें, 20 से 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे भी होली के रंग को हटाने में मदद मिल सकती है।

दही और हल्दी

दही में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं, फिर इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं। खासकर जहां रंग लगा हो, 20 से 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इन तरीकों से आपको पक्के रंगों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।

Elvish Yadav के सिर से उतरा स्टारडम का खुमार, बेल मिलने के बाद शेयर की ऐसी पोस्ट

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.