इंडिया न्यूज:
शादी-पार्टियों का सीजन आते ही मेकअप प्रोडक्टस की जरूरत तेजी से बढ़ जाती है। वहीं बेहतर क्वालिटी का मेकअप यूज करने के लिए काफी रुपये खर्च करना पड़ता है। लेकिन अगर आप चाहें तो ब्यूटी ट्रीटमेंट और मेकअप में भी पैसे बचा सकती हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि ब्यूटी प्रोडक्टस के जरिए कैसे करें रुपयों की बचत।

काबुकी ब्रश ले लगाएं फाउंडेशन और ब्लश

यह एक खास तरह का ब्रश होता है, जिसे ब्लशर ब्रश की तरह प्रयोग में लाया जाता है। इसे माथे से लेते हुए चिक बोंस और जॉलाइन तक तीन का आकार बनाते हुए लगाया जाता है, जिससे पर्फेक्ट फिनिश आती है। इस ब्रश का आप लूज पाउडर, फाउंडेशन, ब्लेंडिंग और ब्लश लगाने के लिए भी प्रयोग कर सकती हैं।

फैन ब्रश से लिक्विड फाउंडेशन और ब्लश लगाएं

फैन ब्रश का इस्तेमाल चेहरे पर चमक लाने के लिए किया जाता है। अगर पूरा मेकअप करने के बाद आपको अपने चेहरे पर ग्लो की कमी लगती है तो आप इसके मदद से हाइलाइटर लेकर आंखों और चिक बोंस के हिस्से पर हल्के हाथों से लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरा ग्लो करने लगेगा। इसके अलावा आप इस ब्रश से लिक्विड फाउंडेशन और ब्लशर भी लगा सकती हैं।

कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं पाउडर ब्रश

आपको बता दें कि मेकअप किट में पाउडर ब्रश सबसे ज्यादा जरूरी ब्रश होता है। इसका इस्तेमाल मेकअप को सेट करने के लिए किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए ब्रश में थोड़ा पाउडर लें और इसे आंखों के नीचे व टी जोन पर धीरे-धीरे लगाएं। इसके अलावा पाउडर ब्रश का इस्तेमाल आप ब्लशर, कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग के लिए कर सकती हैं।

एंगल आई लाइनर ब्रश का आईब्रो फिलंग और शेपिंग में करें प्रयोग

अगर आपको विंग्ड आईलाइनर लगाना पसंद है, लेकिन लगाने में दिक्कत होती है तो एंगल आई लाइनर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस ब्रश की मदद से आप पतली और महीन लाइनर लगा सकती हैं। इस ब्रश को आईब्रो फिलंग और शेपिंग के लिए यूज कर सकती हैं। अगर आप अपने लाइनर सको स्मज करना चाहती हैं, तो आप उसके लिए भी एंगल आई लाइनर ब्रश की इस्तेमाल कर सकती हैं।

ब्यूटी ब्लेंडर को कैसे करें यूज

फाउंडेशन और कंसीलर को पूरे चेहरे पर डैब करके अच्छी तरह सेट करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का यूज करें। डैब करने के लिए इसे गीला करके किसी तौलिये में दबाकर पानी निचोड़ कर फाउंडेशन लेकर चेहरे पर लगाया जाता है। आप चाहें तो ब्यूटी ब्लेंडर को और भी तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप लिक्विड फाउंडेशन, हाइलाइटर और ब्लश लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें: जानिए बिना एसी कूलर के घर कैसे रखें ठंडा

ये भी पढ़ें: कई बीमारियों की रामबाण दवा है आम की गुठली का पाउडर

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube