If The Smell Comes From Clothes Then Follow These Tips
कपड़ों से आती है दुर्गंध तो अपनाएं ये टिप्स
इंडिया न्यूज ।
If The Smell Comes From Clothes Then Follow These Tips जब हम किसी कपड़ों कों लंबे समय के पश्चात प्रयोग में लाते है तो उनमें से अजीब सी दुर्गंध आती है । जिसकी वजह से हम उस कपड़े को धोने के बाद ही डाल पाते है । सर्दियों के मौसम में विशेषकर जब हम ऊनी व अन्य कपड़ों को प्रयोग में लाते है तो कपड़ों को काफी दुर्गंध आती है ।
शायद ये भी हो सकता है की सर्दियों के मौसम में हवा में नमी होने की वजह तो कई बार गलत तरीके से कपड़ों की सफाई करने से तो कभी गलत तरीके से कपड़े को रखने से भी दुर्गंध आ सकती है । इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगें जिनके प्रयोग से आप इस दुर्गंध से छूटकारा पा सकते हो ।
सर्दियों के कपड़ों में से दुर्गंध आना आम बात है परंतु इसे दूर कैसे भगाएं । इसका सही तरीका पता होना जरूरी है । इसके लिए गुलाब जल का प्रयोग बेहतर आप्शन होगा । इसके इस्तेमाल से ऊनी पकड़ों से लेकर अन्य कपड़ों से भी दुर्गंध आसानी से गायब हो सकती है। इसके लिए फ्रेश कपड़ों पर छिड़काव करने की जरूरत नहीं बल्कि,सफाई के दौरान इस्तेमाल करने की जरूरत है।
सबसे पहले दो से तीन लीटर पानी में तीन से चार चम्मच नॉर्मल डिटर्जेंट पाउडर को डालकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिए।
अब आप इस घोल में कपड़े को डालकर कुछ देर बाद अच्छे से साफ कर लें।
इसके बाद तीन से चार लीटर पानी में साफ किए कपड़े को अच्छे से धो लें।
फिर से एक से दो लीटर पानी में एक से दो चम्मच गुलाब जल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और इस पानी में साफ किए कपड़े को डालकर कुछ देर ले लिए छोड़ दें।
लगभग 5 मिनट बाद पानी में से कपड़े को निकालकर अच्छे से पानी को निचोड़ लें और धूप में रख दें।
ध्यान रहे जब तक कपड़ा एकदम ठीक से सुख न जाए तब तक उसे अलमारी में न रखें।
इससे कपड़े में से कभी भी बदबू नहीं आएगी। कपड़ा हमेशा सुगंधित रहेगा।
सर्दी के मौसम में सबसे अधिक दुर्गंध आती है तो वो हैं ऊनी कपड़े । गलत डिटर्जेंट का प्रयोग व नमी वाली जगह,स्टोर करने का गलत तरीकों से भी कपड़ों में से दुर्गंध आ सकती है । ऐसे में ऊनी कपड़ों से किसी भी बदबू को दूर करने के लिए आप लैवेंडर आॅयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
सबसे पहले तीन से चार लीटर पानी में इजी लिक्विड डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इस घोल में स्वेटर और अन्य ऊनी के कपड़ों को डालकर लगभग 10 मिनट के बाद अच्छे से साफ कर लें।
इसके बाद कपड़ों को फ्रेश पानी में अच्छे से साफ कर लें।
इसके बाद दो से तीन लीटर पानी में एक चम्मच लैवेंडर आॅयल अच्छे से मिक्स कर लें और इस मिश्रण में साफ ऊनी के कपड़े डालकर निकाल लें और अच्छे को पानी निचोड़ लें। इसके बाद इसे धूप में अच्छे से सूखने के लिए रख दें। इससे ऊनी कपड़ों में कभी भी दुर्गंध नहीं आएगी।
कपड़ों में दुर्गंध होने से बचने के लिए आप सिर्फ गुलाब जल या लैवेंडर आॅयल की जगह पर इन चीजों जैसे एक चम्मच सिरका,चंदन के तेल व सेंटेड आॅयल का भी प्रयोग कर सकते है । जब आप कपड़े धोते हो ।
सर्दियों के मौसम में किसी भी कपड़े को नमी वाली जगह पर न रखें
ऊनी कपड़े या अन्य कपड़ों को धूप अवश्य लगाएं
वाशिंग मशीन में कपड़ों को धोते समय उसमें गुलाब जल,जैस्मिन आॅयल या फिर अन्य सेंटेड आयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अलमारी या अन्य जगह रखें कपड़ों पर आप सुगंधित स्प्रे का छिड़काव कर रख सकते है ।
कपड़े में हल्की भी नमी है तो उसे फोल्ड मत करें बल्कि उसे हवा के नीचे रखें। ऊनी और अन्य कपड़ों को अलग-अलग रखने की कोशिश करें।
If The Smell Comes From Clothes Then Follow These Tips
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.