ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / Kakoda Ki Sabji: ककोड़ा की सब्जी ऐसे बनायेंगे, तो नहीं खाने वाले भी उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे

Kakoda Ki Sabji: ककोड़ा की सब्जी ऐसे बनायेंगे, तो नहीं खाने वाले भी उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 18, 2023, 2:36 pm IST
ADVERTISEMENT
Kakoda Ki Sabji: ककोड़ा की सब्जी ऐसे बनायेंगे, तो नहीं खाने वाले भी उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे

Kakoda Ki Sabji

India News (इंडिया न्यूज़), Kakoda Ki Sabji, दिल्ली: हम आपको ककोरा जिसे कन्टोला भी कहते हैं। जो हमे मानसून में देखने को मिलता है। इनकी सब्जी बहुत स्वादिष्ट बनती है। छोटी साइज के ककोरे और बड़े आकार की किस्म के। दोनों तरह के ककोरे एक ही तरीके से बनाये जाते है, लेकिन छोटी आकार के ककोरे अधिक स्वादिष्ट होते हैं। तो आइये आज हम छोटे ककोरे की सब्जी कैसे बनती है जानते हैं।

आवश्यक सामग्री

ककोरे – 250 ग्राम
• तेल – 1- 2 टेबिल स्पून
• हींग – 1 पिंच
• जीरा – एक चौथाई छोटी चम्मच
• हल्दी पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
• हरी मिर्च – 2 (छोटी छोटी कटी हुई)
• अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस कर लीजिये)
• धनियां पाउडर- 1 छोटी चम्मच
• सोंफ पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
• नमक – (स्वादानुसार)
• लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
• अमचूर पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच

चलिए अब इसे बनाना शुरू करते है

ककोरों को साफ पानी से अच्छी तरह धोकर, चार टुकड़े करते हुये काट लीजिये.
कढाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में हींग और जीरा डालकर भूनिये, जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, धनियां पाउडर और सोंफ पाउडर डालिये, मसाले को हल्का सा भूनिये और अब कटे हुये ककोरे, नमक, और लालमिर्च पाउडर डाल कर, तेज गैस पर ककोरों को 2 मिनिट तक भूनिये, एक टेबल स्पून पानी डालिये और ढककर 5 मिनिट धीमी आग पर पकने दीजिये. ककोरे नरम होने के बाद
सब्जी में अमचूर पाउडर और हरा धनियां डाल कर मिला दीजिये।
ककोरे की सब्जी तैयार है। सब्जी को कटोरे में निकालिये, और गरमा गरम परांठे या चपाती के साथ खाइये।

 

ये भी पढ़े: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पूर्व निदेशक ने शो को लेकर किए बड़े खुलासे, एक्टर्स को बताया गिरगिट

Tags:

Bahu and Family Gurudr jai madaanfamily gurufamily guru astrologerfamily guru jai madaanfamily guru today's episodefamily guru whatsapp numberIndia newsjai madaan latest episodesaas bahu family guruफॅमिली गुरु

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT