इंडिया न्यूज:
गर्मियों के सीजन में अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। यही कारण है कि गर्मी बढ़ते ही इन जगहों पर लोगों की भीड़ एकत्र होना शुरू हो जाती है। आज के इस लेख में आपको ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे जो ना तो खूबसूरती में कम हैं बल्कि आपको इन जगहों पर बार-बार जाने का मन करेगा।
औली : गर्मी बढ़ते ही लोग सबसे पहले शिमला की तरफ रूख करते हैं। इसकी बजाय उत्तराखंड में बसे औली की तरफ रुख करना बेहतर होगा, जहां से आप भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी का नजारा देख सकेंगे। आप चाहें तो हिमाचल प्रदेश में कसौली या चैल भी जा सकते हैं।
चलाल: घूमने-फिरने वालों के लिए अब कसोल भी बहुत कॉमन हो गया है। अगर आप कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, अच्छा फूड, शांत माहौल और सुरक्षित वातावरण में यादगार पल बिताना चाहते हैं तो कसोल के नजदीक एक छोटे से गांव चलाल जा सकते हैं। यह गांव ना सिर्फ सुंदर है, बल्कि बजट फ्रेंडली भी है। इसके अलावा, आप यहां से करीब 18 किलोमीटर दूर मलाना भी जा सकते हैं।
मसूरी में माल रोड: गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी में माल रोड से लेकर कैम्प्टी फॉल तक लोगों का हुजूम उमड़ा रहता है। होटलों में कमरों के लिए भी मारामारी रहती है। इसकी बजाए चकराता जाना चाहिए। टूरिस्टों के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। इसके अलावा आप धनौल्टी या कनातल भी जा सकते हैं। ये जगहें ना सिर्फ मसूरी से ज्यादा सुंदर है। बल्कि यहां भीड़ कम रहती है।
स्पीति वैली: लेह टूरिस्ट के बीच अब बहुत फेमस हो गया है। इसकी जगह आप स्पीति वैली जाएं तो बेहतर होगा। हिमाचल प्रदेश स्थित स्पीति वैली को छोटा तिब्बत कहा जाता है। पर्वतों और ग्लेशियरों से घिरे इस इलाके में कई मॉनेस्ट्रीज और छोटे-छोटे गांव हैं जो टूरिस्ट का स्वागत करते हैं।
मशोबरा और नाहन: हिमाचल प्रदेश का कुफरी भी अब टूरिस्ट के बीच बहुत फेमस हो गया है। यहां थोड़ी भीड़ जमा होते ही होटल में कमरा मिलना मुश्किल हो जाता है। आप इसकी जगह आप मशोबरा और नाहन जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यहां का मौसम काफी ठंडा रहता है और छुट्टियां बिताने के लिए यह एक परफेक्ट प्लेस है।
रानीखेत: नैनीताल से थोड़ा दूर रानीखेत, भीमताल या अल्मोड़ा जैसी किसी जगह पर जा सकते हैं। इसके अलावा यहां से करीब एक घंटा दूर रामगढ़ इससे ज्यादा अच्छी डेस्टिनेशन है। इस जगह की खूबसूरती आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: गर्मी से बचाव के लिए घर में आने और बाहर जाने के समय क्या करें उपाय,जानें
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…
Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर एक…
India News UP(इंडिया न्यूज), Anandiben patel on Kumbhakaran: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने…
India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur Fire News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार (17 नवंबर)…
Delhi News: बढ़ते प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों को निर्देश देने के बाद…