इंडिया न्यूज:
गर्मियों के सीजन में अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। यही कारण है कि गर्मी बढ़ते ही इन जगहों पर लोगों की भीड़ एकत्र होना शुरू हो जाती है। आज के इस लेख में आपको ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे जो ना तो खूबसूरती में कम हैं बल्कि आपको इन जगहों पर बार-बार जाने का मन करेगा।
औली : गर्मी बढ़ते ही लोग सबसे पहले शिमला की तरफ रूख करते हैं। इसकी बजाय उत्तराखंड में बसे औली की तरफ रुख करना बेहतर होगा, जहां से आप भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी का नजारा देख सकेंगे। आप चाहें तो हिमाचल प्रदेश में कसौली या चैल भी जा सकते हैं।
चलाल: घूमने-फिरने वालों के लिए अब कसोल भी बहुत कॉमन हो गया है। अगर आप कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, अच्छा फूड, शांत माहौल और सुरक्षित वातावरण में यादगार पल बिताना चाहते हैं तो कसोल के नजदीक एक छोटे से गांव चलाल जा सकते हैं। यह गांव ना सिर्फ सुंदर है, बल्कि बजट फ्रेंडली भी है। इसके अलावा, आप यहां से करीब 18 किलोमीटर दूर मलाना भी जा सकते हैं।
मसूरी में माल रोड: गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी में माल रोड से लेकर कैम्प्टी फॉल तक लोगों का हुजूम उमड़ा रहता है। होटलों में कमरों के लिए भी मारामारी रहती है। इसकी बजाए चकराता जाना चाहिए। टूरिस्टों के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। इसके अलावा आप धनौल्टी या कनातल भी जा सकते हैं। ये जगहें ना सिर्फ मसूरी से ज्यादा सुंदर है। बल्कि यहां भीड़ कम रहती है।
स्पीति वैली: लेह टूरिस्ट के बीच अब बहुत फेमस हो गया है। इसकी जगह आप स्पीति वैली जाएं तो बेहतर होगा। हिमाचल प्रदेश स्थित स्पीति वैली को छोटा तिब्बत कहा जाता है। पर्वतों और ग्लेशियरों से घिरे इस इलाके में कई मॉनेस्ट्रीज और छोटे-छोटे गांव हैं जो टूरिस्ट का स्वागत करते हैं।
मशोबरा और नाहन: हिमाचल प्रदेश का कुफरी भी अब टूरिस्ट के बीच बहुत फेमस हो गया है। यहां थोड़ी भीड़ जमा होते ही होटल में कमरा मिलना मुश्किल हो जाता है। आप इसकी जगह आप मशोबरा और नाहन जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यहां का मौसम काफी ठंडा रहता है और छुट्टियां बिताने के लिए यह एक परफेक्ट प्लेस है।
रानीखेत: नैनीताल से थोड़ा दूर रानीखेत, भीमताल या अल्मोड़ा जैसी किसी जगह पर जा सकते हैं। इसके अलावा यहां से करीब एक घंटा दूर रामगढ़ इससे ज्यादा अच्छी डेस्टिनेशन है। इस जगह की खूबसूरती आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: गर्मी से बचाव के लिए घर में आने और बाहर जाने के समय क्या करें उपाय,जानें
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…