इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
India Coronavirus Guidelines: कोरोना के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कई सारे नियमों में बदलाव किया है। उसमें सबसे बड़ा बदलाव होम आइसोलेशन को लेकर बनाई गई गाइडलाइन में हुआ है। बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल जैसे देशों के कोविड-19 मरीजों के लिए होम आइसोलेशन पीरियड घटाने के बाद भारत ने भी एसिम्प्टोमेटिक और हल्के लक्षण वालों के लिए होम आइसोलेशन पीरियड को घटाकर सात दिन कर दिया है। आइए जानते हैं बिना टेस्टिंग के होम आइसोलेशन खत्म करने का फैसला कितना सही है।
23 दिसंबर 2021 को अमेरिका ने कोरोना संक्रमित हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए होम आइसोलेशन की अवधि को 10 दिन से घटाकर सात दिन किया था। 27 दिसंबर को अमेरिका ने आम जनता के लिए आइसोलेशन की अवधि को 10 दिन से घटाकर पांच दिन कर दिया।
अमेरिका की नेशनल पब्लिक हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने आइसोलेशन पीरियड खत्म होने से पहले कोरोना टेस्टिंग करने की सलाह नहीं दी है। इसके बाद ब्रिटेन ने भी कोरोना संक्रमितों के लिए होम आइसोलेशन को 10 से घटाकर 7 दिन किया था। वहीं इजराइल ने तो वैक्सीनेटेड लोगों के लिए आइसोलेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी है।
अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल जैसे देशों के बाद देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 05 जनवरी 2021 को कोविड-19 संक्रमितों के लिए होम आइसोलेशन गाइडलाइन जारी की। अब एसिम्प्टोमेटिक और हल्के लक्षण वालों के लिए आइसोलेशन पीरियड 10 दिन से घटाकर 7 दिन कर दिया गया है। (Home Isolation Period For Corona Patient)
पहली लहर के दौरान देश में आइसोलेशन की अवधि 14 दिन थी। लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आने पर बिना टेस्टिंग के ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कम से कम 7 दिन बाद होम आइसोलेशन को खत्म माना जाएगा। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले एसिम्पटेमिक लोगों की टेस्टिंग और आइसोलेशन की जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना आइसोलेशन पीरियड घटाने की कोई खास वजह नहीं बताई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन जसे देशों की देखा-देखी ही भारत ने भी आइसोलेशन पीरियड घटाया है। आइसोलेशन पीरियड घटाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जरूर कहा है कि पिछले दो वर्षों में, दुनिया और भारत में भी देखा गया है कि अधिकांश मामलों में कोविड-19 या तो एसिम्प्टोमेटिक हैं या बहुत हल्के लक्षण हैं।
टेस्टिंग के बिना ही होम आइसोलेशन पीरियड खत्म होने की कई विशेषज्ञों ने आलोचना की है और कहा है कि इससे कोरोना और तेजी से फैलने का खतरा रहेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक,अमेरिका में भी इस कदम का काफी विरोध हुआ है और जानकारों का कहना है कि ये कदम साइंस से ज्यादा इकॉनमी से जुड़ा है।
Expert On Quarantine: भारतीय एक्सपर्टों का कहना है कि बिना टेस्टिंग सात दिन बाद आइसोलेशन पीरियड को खत्म माने जाने को लेकर भारतीय विशेषज्ञों ने भी कोरोना के और तेजी से फैलने का खतरा जताया है और कहा है कि आइसोलेशन पीरियड कम से कम 14 दिन होना चाहिए। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि बिना टेस्टिंग आइसोलेशन पीरियड जल्दी खत्म करने से ओमिक्रॉन वैरिएंट और फैल सकता है।
Also Read : New Covid-19 Guidelines केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.