संबंधित खबरें
क्या होगा अगर धरती का कचरा अंतरिक्ष में फेंक दिया जाए? वैज्ञानिकों की इस रिपोर्ट को पढ़कर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
अगर दिवाली पर आपके भी फोन पर आ रहे हैं ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, वरना गवानी पड़ जाएगी जिंदगी भर की कमाई!
किस तरह इस्लाम की हुई थी शुरुआत, फिर कैसे भारत में मुस्लिमों का हुआ उदय
जिस तरह हिंदू मंगलवार-शनिवार को नहीं खाते मांस, क्या मुसलमान भी करते हैं किसी दिन का परहेज?
क्या आप ट्रेन का सफर करते वक्त बोखौफ होकर ओढ़ते हैं रेलवे की चादर-कंबल? सच्चाई जान आप भी नहीं करेंगे अब इसका इस्तेमाल
ताकत बढ़ाने के लिए क्या खाते थे राजा महाराजा और नवाब? व्यंजनों का नाम सुनकर चकरा जाएगा दिमाग
(इंडिया न्यूज़,Indian Railways has changed the rule of traveling by train at night): इंडियन रेलवे में प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते है। ट्रैन में सफर करने वालों के लिए ये खबर बेहद अहम है। अगर आप ट्रैन में रात को ट्रेवल करते है तो आपको नए नियम की जानकारी होना बेहद जरूरी है। रेलवे ने रात में सफर करने के लिए नियम में बड़ा बदलाव किया है।
रेलवे ने बदला नियम
ट्रेन से सफर करने पर अगर आप रात को सफर कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब रात के दौरान आपके आसपास की सीट पर सफर कर रहे यात्री न तेज तेज आवाज में फोन पर बात करके या म्यूजिक बजाकर या फिर मूवी देखते हुए आपको परेशान नहीं कर सकेंगे। रेलवे ने रात के सफर करने के दौरान इस तरह की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए जुर्माने का प्रावधान लगाया है। रेलवे ने कहा है कि अगर रात में सफर के दौरान आपके आसपास सफर करने वाले यात्री की हरकतों की वजह से अगर लोगों को परेशानी होती है तो उन्हें जुर्माना भरना होगा।
लगाया जाएगा जुर्माना
रेलवे ने बताया है कि अब से अगर कोई भी रात में सफर करने के दौरान कोच के अंदर और बाहर शोर मचाता है या कोच तेज आवाजें करते हैं या फिर तेज आवाज में संगीत बजाता है तो रेलवे परेशान करने वाले यात्री के खिलाफ मोटा जुर्माना लगाने का फैसला किया है। रेलवे ने कहा है कि यात्री रात के समय दूसरे को परेशान नहीं कर सकते हैं। रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आप बिना दूसरों को परेशान किए या फिर ईयरफोन लगाकर मूवी देखते हैं या गाने सुनते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर आपकी वजह से दूसरों को परेशानी होती है तो रेलवे आप पर जुर्माना लगा सकता है।
आपको बता दें कि रात के सफर को लेकर रेलवे ने नियम तय कर रखा है। रेलवे के नियम के मुताबिक रात के समय ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (TTE) भी आपको परेशान नहीं कर सकता है। देर रात टीटीई भी आपको जगाकर टिकट चेकिंग के लिए नहीं बोल सकता है। नियम के मुताबिक रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टीटीई आपको टिकट चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं कर सकते हैं। यहां ये जानना भी जरूरी है कि रेलवे का ये नियम रात 10 बजे के बाद सफर शुरू करने वाले यात्रियों पर लागू नहीं होगा.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.