(इंडिया न्यूज़, Indian Railways launched a new facility for passengers): भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सहूलियत का काफी ध्यान रखता है। लगातार कई तरह की सुविधाएं रेलवे द्वारा अपने पैसेंजर्स को दी जाती हैं। इसी बीच रेलवे ने टिकट को लेकर यात्रियों को सुविधा दी है। अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है।
देश में फेस्टिव सीजन कि शुरुआत हो गई। ऐसे में कई लोग अपने घर को जा रहे है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिव स्पेशल ट्रैन चलाई है। आपको बता दें, IRCTC ने यात्रियों सुविधा के लिए एक एक नई फैसिलिटी देने जा रहा है।
इस फैसिलिटी का नाम है ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’। इसके जरिए ग्राहक खाते में बिना पैसे के भी रेलवे टिकट की बुकिंग (Railway Ticket Booking TNPL) कर सकते हैं। यह सुविधा आपको आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप पर भी मिलती है। ‘Travel Now Pay Later’ की फैसिलिटी देने के लिए आईआरसीटीसी ने CASHe के साथ पार्टनरशिप किया है।
6 महीने के बाद करें टिकट का पेमेंट
अगर आप दिवाली या छठ पर आप घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ का आप इस्तेमाल कर ट्रेन में सीट की बुकिंग करा सकते हैं। कई बार लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें आपातकाल में किसी टिकट की बुकिंग करनी है, लेकिन उनके पास टिकट बुकिंग के पैसे नहीं हैं। ऐसे में आप इस सुविधा का लाभ उठाकर बिना पैसे खर्च किए रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।
आप CASHe के ईएमआई ऑप्शन को चुनकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। आप इस टिकट का पेमेंट 3 से 6 महीने की ईएमआई ऑप्शन (EMI Options) के जरिए कर सकते हैं। इस सुविधा के जरिए देशभर के करोड़ो रेलवे यात्रियों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि ट्रैवल नाउ और पे लेटर की सुविधा का यूज आप तत्काल और नॉर्मल दोनों तरह के टिकट बुकिंग के लिए कर सकते हैं। इस सुविधा का यूज करने के लिए आपको किसी तरह के डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं है.
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…