इंडिया न्यूज ।
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में तरह-तरह के रसीले फल आना शुरू हो जाते हैं। इसी मौसम में फलों का राजा आम भी आता है। लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या यह हो जाती है कि आम खरीदते हुए कैसे पता करें की यह आम मीठा और अच्छे से पका हुआ भी है के नहीं । आज हम आपको यह तरीका बताने जा रहें हैं । जी हां, गर्मियों से लेकर बरसात तक बाजार में आम की कई वैरायटी मिल जाती हैं। लोग भी आम के आने का इंतजार मार्च के महीने से शुरू कर देते हैं।
मगर अप्रैल के आते-आते बाजार में आम ही आम नजर आने लग जाते हैं। वैसे सीजन के शुरूआत में आम खरीदते वक्त थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी होती हैं। कई बार जो आम बाहर से फ्रेश और अच्छा नजर आता है वह अंदर से खराब और बेस्वाद निकल जाता है। इसकी बड़ी वजह होती है कि दुकानदार पहले बाजार में बीते हुए वर्ष के आम, जो कि कोल्ड स्टोर में रखे हुए होते हैं, उन्हीं की बिक्री शुरू करते हैं। ऐसे में पुराने आम में न तो स्वाद होता है और न ही वह सेहत के लिहाज से अच्छा होता है।
बाजार में कई वैरायटी के आम आते हैं। अलग-अलग जिलों,राज्यों से आने वाले आम आकार, प्रकार, रंग और स्वाद सभी में अलग तरह के होते हैं। अगर आपको यह भ्रम है कि हरे रंग का आम कच्चा और पीले रंग का आम पका हुआ होता है, तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। आपको बाजार में पीला, लाल और हरा, तीनों तरह का आम मिल जाएगा। आम की वैरायटी पर निर्भर करता है कि उसका स्वाद और रंग कैसा होगा। अब दशहरी आम का ही उदाहरण ले लीजिए यह आम बाहर से हरा होता है और अंदर से नारंगी रंग का होता है।
इसे आम की सभी वैरायटी में सबसे अच्छा माना गया है क्योंकि यह सबसे मीठा आम होता है। मगर आम की दूसरी वैरायटी का स्वाद भी बहुत अच्छा होता है। इसलिए जब आप आम खरीदें तो आम के रंग से ज्यादा उसके छिलके पर गौर करें। अगर आम नेचुरली पका हुआ होगा तो उसके छिलके पर एक भी दाग नहीं होगा। वहीं अगर आम केमिकल के द्वारा पकाया गया होगा तो आपको उसमें काले स्पॉट्स नजर आएंगे।
आम को लेने से पहले उसे सूंघ कर और दबा कर भी देखें। आम की स्टेम को सूंघें यदि यहां से आम की खुशबू आ रही है तो समझ लें कि आप नेचुरली पका हुआ आम खरीद रहे हैं। अगर आपको आम से एल्कोहल या फिर केमिकल की महक आए तो ऐसा आम भूल से भी न खरीदें। आपको बता दें कि इस तरह के आम को खाने से आप बीमार पड़ सकती हैं, साथ ही इस तरह के आम न तो स्वादिष्ट होते हैं और न ही मीठे होते हैं। इसके साथ ही आम को दबा कर देखें। कई बार उपर से पका हुआ दिखने वाला आम अंदर से कच्चा निकल आता है। जो आम बहुत अधिक कड़ा हो, उसे न खरीदें क्योंकि वह अंदर से कच्चा हो सकता है। मगर बहुत अधिक गला हुआ आम भी न खरीदें क्योंकि वह अंदर से सड़ा हुआ निकल सकता है।
आम मीठा होगा या नहीं यह बात आप उसकी सुगंध से भांप सकती हैं। आम में तेज खुशबू आ रही है तो समझ जाएं कि आम अंदर से मीठा होगा। अगर आम से कोई महक नहीं आ रही तो वह आम न खरीदें क्योंकि वह अंदर से फीका निकल सकता है।
आम बेशक उपर बताई गई सारी बातों पर खरा उतर रहा हो, मगर यदि उसमें छेद है या फिर वह कहीं से भी फटा या कटा हुआ है तो उसे न खरीदें। ऐसे आम में कीड़े होते हैं। वैसे इस तरह का आम आपको बरसात के मौसम में ज्यादा देखने को मिलेगा और सबसे अधिक कीड़े वाला आम दशहरी होता है।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
ये भी पढ़ें : IPPB में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती,कब से कब तक कर सकते है आवेदन,जानें
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…