Matka Water Benefits: गर्मियां शुरू हो गई हैं ऐसे में प्यास ज्यादा लगती है लोग शहरों में बाजार से बोतल खरीदकर पानी पी लेते हैं घर में आरओ सिस्टम लगवाकर रखते हैं, जबकि गांव में नल, कुएं का पानी यूज में लाया जाता है लेकिन इसके अलावा पानी को गुणकारी बनाने का एक और ऑप्शन है गर्मियों में मटका का यूज बड़े काम का होता है।इससे पानी शुद्ध हो जाता है मटके का पानी बॉडी के टॉक्सिंस बाहर निकालने का काम भी करता है।

लू से बचाए

ज्यादा गर्मी पड़ने पर लोगों को लू लग जाती है कई लोग लू की चपेट में आ जाते हैं ऐसे लोगों को मिट्टी के घड़े का पानी पीना चाहिए। मिट्टी में बसे पोषक तत्व भी बॉडी में पहुंच जाते हैं इससे बॉडी फिट रहती है।

वाटर क्वालिटी बेहतर होती

मिट्टी के मटके या घड़े का पानी पीने से पानी की गुणवत्ता अच्छी हो जाती है मटका पानी की सभी अशुद्धियों को दूर कर देता है। प्लास्टिक की बोतल की तरह मिट्टी के घड़े में किसी तरह का केमिकल यूज नहीं किया जाता है इसलिए यह केमिकल फ्री होता है।

यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने का काम भी करता है प्लास्टिक की बोतल में बिस्फेनॉल जैसे जहरीले रसायन मौजूद होते हैं। घड़ा इस मामले में गुणकारी है मटके का पानी पीने से टेस्टोस्टेरोन का स्तर संतुलित रहता है बॉडी का मेटाबॉल्जिम बेहतर बनाता है।