काम की बात

अब घर पर नेचुरल तरीके से बनाएं सनस्क्रीन लोशन, स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में करेगा मदद

इंडिया न्यूज़: (Homemade Sunscreen Lotion) फरवरी के जाते ही गर्मीयों का सीजन शुरू हो जाएगा। खानपान और रहन-सहन के अलावा इस मौसम में हमारी कईं सारी आदतों में भी बदलाव आ जाता है। खासतौर पर हमारी स्किन केयर की तरीकों में काफी ज्यादा बदलाव आता है। धूप और गर्मी से अपनी त्वचा के बचाने के लिए लोग कई तरह के ब्यटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। सनस्क्रीन लोशन इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है, जिसे लोग सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सनस्क्रीन लोशन में मौजूद कई सारे केमिकल्स कई बार हमारी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप प्राकृतिक तरीकों से अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना चाहते हैं, तो घर पर ही सनस्क्रीन लोशन तैयार कर सकते हैं। तो यहां जानिए होममेड सनस्क्रीन लोशन्स के बारे में जानाकारी।

1. तिल और बादाम तेल

इस लोशन को बनाने के लिए 10 मिली बादाम के तेल में 40 मिली तिल का तेल अच्छे से मिला लें। अब इसमें 10 मिली ऑलिव ऑयल डालकर तीनों को अच्छे से मिक्स करें। अब इस तैयार लोशन को आप बतौर सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से आप न सिर्फ टैनिंग से बचेंगे, बल्कि यह रंगत निखारने में भी आपकी मदद करेगा।

2. नारियल और जैतून तेल

नारियल और जैतून तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आधे कप नारियल तेल में ऑलिव ऑयल की 15 बूंदें डालें। अब इसमें 7 बूंद कैरट सीड्स ऑयल मिलाएं और इसे एक कांच की बोलत में भरकर रख दें। आप इसे लंबे समय तक सनस्क्रीन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. संतरे का रस और गुलाब जल

इसके लिए संतरे के रस में गुलाब जल की 10 बूंदें मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इस घोल को त्वचा में लगा सकते हैं। यह धूप से आपकी स्किन को बचाने में मददगार साबित होगा।

4. खीरा और गुलाब जल

इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करने के बाद इसका पूरा रस निकाल लें। अब इसमें गुलाबजल मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को आप सनस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. एलोवेरा सनस्क्रीन लोशन

इसके लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल लें और इसमें एक चम्मच नारियल का तेल और 10-12 बूंदें पिपरमिंट ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं। जब तीनों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इस किसी बोतल में भरकर रख लें और फिर सनस्क्रीन की तरह इसका इस्तेमाल करें।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

‘तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर…’पति ने खोला रिश्वतखोर पत्नी की पोल, वायरल हो रहा है वीडियो

वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की…

4 minutes ago

बाइक सवारों ने बुजुर्ग के साथ पैसे और मौबाइल के लूट के लिए कर दिया ये हाल, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरेटी गांव…

22 minutes ago

किसने की नोवाक जोकोविच की हत्या की कोशिश? टेनिस स्टार ने खुद बताया झकझोरने वाला सच, खाने में मिलाया गया था जहर

Novak Djokovic Tennis: स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने हाल ही में एक सनसनीखेज दावा…

25 minutes ago