ndia News (इंडिया न्यूज़), Paatal Lok: क्या आपको पता है धरती पर पाताल लोक कहां पर है। दरअसल यह बात किसी को नहीं पता लेकिन ऐसी अवधारणा है कि स्वर्ग आकाश में है और पाताल लोक जमीन के नीचे मौजुद है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पाताल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो धरती पर एक पहाड़ी गुफा (Village inside Cave) के अंदर स्थित है। इतना ही नहीं, यहां 100 से ज्यादा लोग वहां रहते भी हैं, लेकिन उन्हें भी जीवन जीने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है, लेकिन इस गांव की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आप चौक जाएंगे।।
चीन में मौजुद हैं पाताल लोक जैसा गांव
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस सुदूर गांव के लोगों को बाजार जाने के लिए 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, लेकिन यहां बच्चों के पढ़ने के लिए जगह और बास्केटबॉल कोर्ट (Basketball Cort in Cave) भी है। अब आप सोच रहे होंगे कि पाताल लोक जैसा ये गांव कहां पर है? तो हम आपको बता दें कि इस गांव का नाम झोंगडोंग है, जो चीन के गुइझोऊ प्रांत में स्थित है। इस गांव के लोग सदियों से इसी गुफा में रहते आ रहे हैं। यह गुफा समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
Larissa Bonesi ने Aryan Khan के साथ अपने रिश्ते को किया कंफर्म, सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी
चीन ने 2008 में स्कूल किया बंद
बता दें कि, साल 2008 में यहां मौजूद स्कूल को चीनी सरकार ने यह कहकर बंद कर दिया था कि, गुफाओं में रहना चीनी सभ्यता का हिस्सा नहीं है। ऐसे में अब बच्चे गांव से दूर दूसरे स्कूल में जाकर सुबह-शाम दो-दो घंटे पढ़ाई करते हैं। वहीं, शुरुआत में इस गांव में न तो ठीक-ठाक सड़कें थीं और न ही मनोरंजन के कोई साधन। लेकिन जैसे ही इस गांव की चर्चा मीडिया में हुई तो सरकार ने यहां के विकास पर ध्यान दिया।
पर्यटकों की संख्या हुई बढ़ोत्तरी
एक तरफ जहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, वहीं दूसरी तरफ इस गांव को बाहरी दुनिया से जोड़ने के लिए सड़क का भी निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं कई लोगों ने यह गांव छोड़ दिया, लेकिन कई लोग अब भी वहां रहते हैं। वहीं उच्च शिक्षा के लिए यहां से बाहर पढ़ाई करने वाले बच्चे हर सप्ताह अपने गांव घूमने और अपने परिवार से मिलने आते हैं।
Chaitra Navratri 2024: जानें कैसे हुई थी मां दुर्गा की उत्पत्ति, आखिर क्यों कहलाती हैं शक्ति?