संबंधित खबरें
केवल 45 रुपये बचाकर बन जाएंगे लखपति, LIC की गैम चेजिंग पॉलिसी से बदल जाएगी आपकी जिंदगी
क्या होगा अगर धरती का कचरा अंतरिक्ष में फेंक दिया जाए? वैज्ञानिकों की इस रिपोर्ट को पढ़कर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
अगर दिवाली पर आपके भी फोन पर आ रहे हैं ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, वरना गवानी पड़ जाएगी जिंदगी भर की कमाई!
किस तरह इस्लाम की हुई थी शुरुआत, फिर कैसे भारत में मुस्लिमों का हुआ उदय
जिस तरह हिंदू मंगलवार-शनिवार को नहीं खाते मांस, क्या मुसलमान भी करते हैं किसी दिन का परहेज?
क्या आप ट्रेन का सफर करते वक्त बोखौफ होकर ओढ़ते हैं रेलवे की चादर-कंबल? सच्चाई जान आप भी नहीं करेंगे अब इसका इस्तेमाल
New Year 2023 Resolution: न्यू ईयर रेजोल्यूशन हम सभी लेते हैं, लेकिन साल के अंत में हमें बहुत अफसोस होता है कि जो कुछ भी सोचा था उसका आधा भी नहीं अचीव कर पाएं। इसकी वजह जानते हैं आप कि आखिर ऐसा क्यों होता है? क्योंकि हम सिर्फ प्लान बनाते हैं उसे कैसे एग्जिक्यूट करना है इस पर गौर ही नहीं करते। तो अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन को कैसे प्लान करें और पूरा करें, इसके लिए इन टिप्स पर करें फॉलो।
कल से सुबह 5 बजे उठकर दौड़ूंगा, रोजाना 1 घंटे एक्सरसाइज करूंगा/करूंगी। कल में मीठा खाना एकदम बंद जैसे वादे ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते। ऐसे गोल सेट करें जो आप वाकई कर सकें। अगर आप नए साल पर अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं, तो डेली 1 घंटे वर्कआउट का टारगेट न रखते हुए हफ्ते में 2 से 3 दिन वर्कआउट के लिए टाइम निकालना है ऐसा गोल बनाएं। इससे आप वर्कआउट से बोर नहीं होंगे और धीरे-धीरे जब ये आपकी आदत में शुमार हो जाएगा तो फिर इसे रोजाना करने के बारे में सोचें। ऐसे ही अगर आप मीठे के बहुत ज्यादा शौकीन हैं, तो इसे एक बार में छोड़ने का लक्ष्य फेल होने की पूरे-पूरे चांसेज़ हैं, बेहतर होगा धीरे-धीरे इस आदत को बदलें।
एक ही साथ बहुत सारे रेजोल्यूशन्स न बना लें। हर एक महीने एक नया टारगेट सेट करेंगे, तो इसपर फोकस भी कर पाएंगे और पूरा भी। फिर चाहे वो पर्सनैलिटी की कोई खास चीज़ बदलनी हो या फिर हेल्थ से रिलेटेड हो।
कोई भी ऐसा रेजोल्यूशन न लें जिससे आप अपनी लाइफ को बैलेंस न कर पाएं। बहुत स्ट्रिक्ट टारगेट कई बार मेंटली प्रेशर देने का काम करते हैं, जिसका हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ने लगता है। इसकी वजह से अंत में थक हारकर हम अपने टारगेट से समझौता कर लेते हैं।
अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन को अपने किसी खास के साथ जरूर डिस्कस करें। हो सके वो भी आपके इस रेजोल्यूशन का हिस्सा बन जाएं। इससे रेजोल्यूशन को फॉलो करना आसान हो जाता है। उदाहरण के तौर पर बैड फूड हैबिट्स छोड़ने की बात लेते हैं। अगर आप और आपका कोई भाई या दोस्त भी साथ में इसमें साथ-साथ हिस्सा लेगा, जो वो आपको और आप उसे इस रेजोल्यूशन पर टिके रहने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। कॉम्पिटिशन के चलते कई बार इन चीज़ों को करना आसान हो जाता है।
सबसे पहले तो अपने रेजोल्यूशन के बारे में एक डायरी में लिखें फिर इसे टाइम टू टाइम अपडेट करें कि आपने उस पर कितना काम किया, कोशिश भी की या नहीं और अगर नहीं कर पा रहे हैं, तो क्या अड़चनें आ रही हैं। इन सबके बारे में लिखने और सोचने से आप उसका हल निकाल पाएंगे और फिर शायद अपने से किया वादा पूरा कर पाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.