काम की बात

Indian Railways: दक्षिण रेलवे का त्यौहारी सीजन पर बड़ा झटका, दोगुने हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

Indian Railways: त्यौहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में हर कोई रेलवे में सफर करता है। लेकिन त्यौहार के समय में ट्रेन की टिकट मिलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। साथ ही टिकट के दाम भी कई बार बढ़ जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि त्यौहारी सीजन में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। दक्षिण रेलवे ने इसे लेकर जानकारी दी है कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम दोगुने होने वाले हैं। जो टिकट पहले 10 रुपये में मिल जाती थी। अब उसके लिए आपको 20 रुपये देने पड़ेगे।

आपको बता दें कि रेलवे के अनुसार ने ऐसा इसलिए किया गया है ताकि त्योहारों के समय भीड़भाड़ कम हो। दक्षिण रेलवे ने कहा है कि 1 अक्टूबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक यह दाम इतने ही रहने वाले हैं। चेन्नई डिवीजन में यह दाम बढ़ाए गए हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8 रेलवे स्टेशन इसके तहत आएंगे। रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है कि इस निर्णय से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही यात्री प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त भीड़ से बच पाएंगे।

कई मौकों पर रेलवे बढ़ा चुका दाम

जानकारी दे दें कि यह पहली बार नहीं है जब रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम दोगुने कर दिए हैं। रेलवे की ओर से कई मौकों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा हुआ है। कोविड काल के समय में प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी। इसके साथ ही अलग-अलग जोन में त्योहारों के मौके पर दाम बढ़ा दिए जाते हैं। इसे भले ही प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए किया जाता है। लेकिन इससे गरीबों की जेब पर काफी असर पड़ता है।

दशहरा उत्सव को लेकर भी बढ़े दाम

दशहरा उत्सव के चलते कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद के काचीगुडा प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसे लेकर रेलवे ने कहा था कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर अब 20 रुपये कर दी गई है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने एक ट्वीट करते हे कहा था कि “देश के कुछ अन्य स्टेशनों पर भी त्योहारों को लेकर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जा सकते हैं।”

Akanksha Gupta

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

1 hour ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

2 hours ago