ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / जल्द निपटा ले बैंक से जुड़े काम, साल के पहले महीने छुट्टियां ही छुट्टियां

जल्द निपटा ले बैंक से जुड़े काम, साल के पहले महीने छुट्टियां ही छुट्टियां

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : December 26, 2022, 12:20 pm IST
ADVERTISEMENT
जल्द निपटा ले बैंक से जुड़े काम, साल के पहले महीने छुट्टियां ही छुट्टियां

Bank-Holidays-2023

Bank holidays January 2023: साल 2023 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बाकि है साथ ही इस साल की शुरुआत छुट्टियो के साथ हो रही हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी जरुरी काम हैं, तो आप जल्द से जल्द निपटा ले। साल( 2023 ) जनवरी के महीने में अगर आपको बैंक जाना हैं। तो आप कुछ बातो का ध्यान जरूर रखें। आप बैंक के लिए निकलने से पहले एक बार छुट्टियो वाली कैलेंडर जरूर देख ले। ऐसा न हों की आप बैंक पहुंचे और आपको बैंक के दरवाजे पे ताला लटका मिला।

बैंक की छुट्टिया खास कर विभिन्न प्रदेश में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन प्रदेश में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करती है। बैंक की छुट्टिया खास कर विभिन्न प्रदेश में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन प्रदेश में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करती है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की छुट्टियो वाली लिस्ट।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आने वाले नए साल के लिए बैंकिग छुट्टियो की लिस्ट जारी कर दी है। जनवरी महीने में रविवार की साप्ताहिक छुट्टि और शनिवार की दो छुट्टियो को मिला कर कुल 14 दिन बंद रहेगा बैंक, आप इन बैंकिग हॉलिडे के दौरान आप किसी भी तरह के लेन-देन के लिए इंटरनेट बैंकिंग का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

कौन -कौन से तारीख को बंद रहेगा बैंक ?

1 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश (रविवार) , 2 जनवरी को नए साल की छुट्टी मिजोरम में , 8 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश (रविवार) ,11 जनवरी को मिशनरी दिवस मिजोरम में ,12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पश्चिम बंगाल में ,14 जनवरी मकर संक्रांति/माघ बिहु गुजरात, कर्नाटक, असम सिक्किम, तेलंगाना में ,15 जनवरी को पोंगल/रविवार , 22 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार) , 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती ,25 जनवरी को राज्यत्व दिवस हिमाचल प्रदेश , 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय छुट्टी (पूरे देश में) , 28 जनवरी दूसरा शनिवार , 29 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार),31 जनवरी को मी-दम-मी-फी असम मे अवकाश रहेगा। छुट्टियो के इन दिनों में आप बैंक से जुड़ा लेन – देन इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके निपटा सकते हैं।

Tags:

Bank HolidaysNew Yearnew year 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT