होम / Holi Mela : होली मेला के लिए जा रहे हैं बरसाना तो ध्यान दें, आज से वाहनों की होगी नो एंट्री, यहां होंगी गाड़ियां पार्क

Holi Mela : होली मेला के लिए जा रहे हैं बरसाना तो ध्यान दें, आज से वाहनों की होगी नो एंट्री, यहां होंगी गाड़ियां पार्क

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 16, 2024, 8:42 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Holi Mela: विश्व प्रसिद्ध होली मेला 17 से शुरू होने वाला है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शनिवार रात आठ बजे से बरसाना में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। वाहनों को खड़ा करने के लिए विभिन्न मार्गों पर 45 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। ऐसे में श्रद्धालु पांच किलोमीटर पैदल चलकर बरसाना पहुंच सकेंगे। गोवर्धन, छाता और नंदगांव की ओर आने वाले किसी भी वाहन को बरसाना में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

रूट हुआ डायवर्जन

बता दें कि, बरसाना में होली मेले को लेकर रूट का डायवर्जन भी किया गया है। गोवर्धन की ओर से कोसीकलां जाने वाले वाहन नीमगांव तिराहा होते हुए लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचेंगे। इसी प्रकार कोसीकलां से गोवर्धन जाने वाले वाहनों को छाता होते हुए गोवर्धन भेजा जायेगा। कामा से गोवर्धन जाने वाले वाहन कोसीकलां से छाता होते हुए जाएंगे।

ये भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव के तारिख का आज ऐलान, 7-8 फेज में हो सकते हैं मतदान

कहां रोका जाएगा वाहन

  • गोवर्धन की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को क्रेशर के पास रोक दिया जाएगा।
  • वहीं छोटे वाहनों को पेट्रोल पंप के पास रोक दिया जाएगा।
  • कमई करहला की ओर से आने वाले सभी वाहनों को करहला मोड़ पर रोक दिया जाएगा।
  • छाता की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को श्रीनगर मोड़ पर रोक दिया जाएगा।
  • छोटे वाहनों को पेट्रोल पंपों के पास रोक दिया जाएगा।
  • नंदगांव की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को संकेत गांव के पास रोक दिया जाएगा। जबकि छोटे वाहनों को गाजीपुर गांव के पास रोक दिया जाएगा।
  • कामा की ओर से आने वाले वाहनों को राधा बाग के पास रोक दिया जाएगा।
  • डभाला गांव की ओर से आने वाले वाहनों को चिकसोली मोड़ पर रोका जायेगा।

भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी व्यवस्था

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गोवर्धन बरसाना रोड पर 19, छाता-बरसाना रोड पर छह और नंदगांव-बरसाना रोड पर पांच पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसी तरह कामा रोड पर पांच, करहला बरसाना रोड पर तीन और डभला-चिक्सोली रोड पर चार पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। कस्बे में तीन वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कूल मेला क्षेत्र में 78 बैरियर लगाए गए हैं।

ये भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव के तारिख का आज ऐलान, 7-8 फेज में हो सकते हैं मतदान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

KKR VS DC: अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी टीम पंत, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
KKR VS DC: कोलकाता और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें किस टीम का पलड़ा भारी-Indianews
KKR VS DC: ईडन गार्डन में दिल्ली से भिड़ेगी कोलकता, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज-Indianews
Bengal Teachers Lose Jobs: 26 हजार शिक्षकों की नौकरी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का एक्शन-Indianews
Siddhant Chaturvedi ने अपने बर्थडे पर गिटार बजाने के साथ किया जमकर डांस, रूमर्ड गर्लफ्रेंड Navya Naveli Nanda ने किया रिएक्ट -Indianews
KKR vs DC Live Streaming: कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी दिल्ली, जानें कब और कहां देखें मुकाबला-Indianews
Viral Video: एक दूल्हा और चार दुल्हन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-Indianews
ADVERTISEMENT