ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / लूना-25 को लेकर रूस ने उठाया यह बड़ा कदम, अधूरा मिशन होगा पूरा

लूना-25 को लेकर रूस ने उठाया यह बड़ा कदम, अधूरा मिशन होगा पूरा

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : August 27, 2023, 5:01 am IST
ADVERTISEMENT
लूना-25 को लेकर रूस ने उठाया यह बड़ा कदम, अधूरा मिशन होगा पूरा

 India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Luna-25 : रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें 2025-2026 में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के मिशन को दोहराने की संभावना विकल्पों में से एक हो सकती है। बहुत सालों पहले रूस को उम्मीद थी को वह लूना-25 को चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रच सकता था। हालांकि ऐसा हो नहीं सका। करीब 50 सालों के बाद रूस का यह चांद को लेकर पहला मिशन था। लेकिन 19 अगस्त को लूना-25 स्पेसक्रॉफ्ट नियंत्रण से बाहर होने के बाद चांद की सतह पर क्रैश हो गया। रूस का इतिहास रचने का सपना टूट गया। इस घटना के चौथे भारत के चंद्रयान 3 ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रच दिया।

नया मिशन भेजने का विचार शुरू

रूस की स्पेस एजेंसी ने घोषणा की कि स्पेस एजेंसी साल 2025-26 के बीच रूस की ओर से दक्षिणी ध्रुव पर एक नया मिशन भेजने का विचार कर रही है। प्रेस ऑफिस ने कहा कि रोस्कोस्मोस के प्रमुख यूरी बोरिसोव ने 25 अगस्त को लावोचिन रिसर्च एंड प्रोडक्शन एसोसिएशन में लूना-25 स्वचालित स्टेशन के डेवलपर्स से मुलाकात की। कार्यालय ने अपने बयान में कहा, ‘रोस्कोस्मोस प्रमुख ने उद्यम के कर्मचारियों और रूसी वैज्ञानिकों के साथ अधूरे लूना-25 मिशन के संभावित कारणों और रूस के चंद्र कार्यक्रम की आगे की संभावनाओं पर चर्चा की।

ये भी पढ़े- Football Match Shooting: अमेरिका में फुटबाल खेल के दौरान हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 4 की मौत, कई घायल, हमलावर फरार

Tags:

Hindi Newslatest newsLatest UpdateRussia News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT