संबंधित खबरें
शेख हसीना की तरह पाकिस्तान का कोई भी नेता भागकर आ सकता है भारत? हैरान करके रख देंगे नियम
क्या वाकई में कोर्ट रूम में गीता पर हाथ रखकर खाई जाती है कसम? जानिए, फिल्मों से कितनी अलग होती है सच्चाई
आसमान से बरसेंगे आग के गोले, 2025 में आकर रहेगी ऐसी आफत, अभी से ही कांप उठी वैज्ञानिकों की आत्मा
अगर आपके भी आधार कार्ड में है गड़बड़ी, तो इस तारीख तक करा लें अपडेट, वरना फिर उठाना पड़ेगा नुकसान!
वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी बेचने पर कर देती है मजबूर
टोपियों के ऊपर बटन क्यों होता है और इसे क्या कहते हैं? 90 फीसदी लोग नहीं दे पाएंगे इसका जवाब
इंडिया न्यूज (Gardening)
आज के समय में किसे हरियाली पसंद नहीं होती है। हरे-भरे लहलहाते पेड़-पौधे जहां तन और मन को फ्रेशनेस से भर देते हैं। वहीं हवा को साफ कर वातावरण को शुद्ध बनाते हैं। यही वजह है कि कई लोग मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने के बावजूद टैरेस एरिया को गार्डन की तरह सजाते हैं। वहीं कुछ लोग फार्म हाउस बनवाना भी पसंद करते हैं। ज्यादातर पेड़-पौधे बारिश के मौसम में ही लगाए जाते हैं। क्योंकि इस मौसम में ही पौधों की बढ़त होती है। लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो हर मौसम में लगाए जा सकते हैं बल्कि सालभर उनमें फूल भी आते रहते हैं। और इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। तो चलिए जातने हैं वो कौन से पौधे हैं जो सालभर तक लगाए जा सकते हैं। इन्हें लगाने का तरीका क्या।
सदाबहार बगिया के लिए सही पौधों का चयन सबसे जरूरी है। बोगनवेलिया, गुड़हल, चमेली, अपराजिता, रातरानी, सदाबहार, अडेनियम और गुलाब कुछ ऐसे ही पौधे हैं जिन्हें एक बार लगाने पर कई साल तक ये हरे-भरे रहकर अपनी महक बिखेरते रहते हैं। इन पौधों की खासियत ये है कि ये सालभर में किसी भी समय लगाए जा सकते हैं। इनकी मदद से आप अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद बागवानी के शौक को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
गुड़हल: इस पौधे में सफेद, पीले, लाल और गुलाबी रंग के फूल लगते हैं। सालभर खिलने के कारण ज्यादातर घरों में बहुत पसंद किया जाता है। बीज के अलावा कटिंग की मदद से यह सरलता से लगाया जा सकता है। यह गमले में भी आसानी से लग जाता है और जमीन में भी खूब फलता-फूलता है।
चमेली: चमेली के पौधे को ज्यादातर कलम काटकर लगाया जाता है। इसके फूल सफेद रंग के होते हैं पर कुछ किस्में पीले, नीले व गुलाबी रंग के फूल की भी होती हैं। इसी तरह रातरानी, ड्रेसीना, ट्रंपेट जैसे पौधों को भी कलम की मदद से लगाकर सदाबहार हरियाली का आनंद उठा सकते हैं।
सदासुहागन: यह बारहमासी फूल है। इसे अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें नीले, बैंगनी, सफेद रंग के फूल होते हैं। इस पौधे को बीज और कटिंग दोनों तरह से उगाया जा सकता है। इसके छोटे पौधे में भी फूल जल्दी आते हैं और इसको अधिक देखभाल की आवश्यकता भी नहीं पड़ती।
अपराजिता: तेजी से बढ़ने वाली अपराजिता बेल या विष्णुकांता का पौधा सालभर चलने वाला पौधा है। इसे बीज और कलम दोनों की मदद से गमले या जमीन में लगाया जा सकता है। इसमें नीले और सफेद रंग के फूल खिलते हैं। हल्की धूप और रोशनी में ये फूल घर के अंदर भी खिल सकते हैं।
बोगनवेलिया: यह पूरे साल बगिया की शोभा बढ़ाता है। बोगनवेलिया सफेद, गुलाबी, पीले सहित कई रंगों में मौजूद रहता है। यह एक सदाबहार पौधा है, जो खुली हवा और गर्म-शुष्क जलवायु पसंद करता है। नर्सरी से इसका तैयार पौधा खरीदकर या फिर कलम की मदद से भी इसे लगाया जा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.